उस्तरा व हिरादेसर में विशेष ग्राम सभा में योजनाओं की दी जानकारी

in #bhopalgarh2 years ago

IMG-20221228-WA0051.jpg
भोपालगढ़।
राज्य सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने पर भोपालगढ़ पंचायत समिति भोपालगढ़ के तहत ग्राम पंचायत उस्तरा में सरपंच जानकीदेवी धेडू व हिरादेसर में सरपंच अंजू चौधरी की अध्यक्षता में ग्राम सभा आयोजित की गई। उस्तरा में ग्राम विकास अधिकारी शोभाराम जाट द्वारा राज्य सरकार द्वारा संचालित फ्लैगशिप एवं जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी तथा इन योजनाओं से जुड़ने की प्रक्रिया समझाई जिनमें मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना, मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क निरोगी राजस्थान योजना ,राजस्थान जन आधार योजना ,शुद्ध के लिए युद्ध, पालनहार योजना ,मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना ,मुख्यमंत्री युवा संबल योजना ,अनुप्रति कोचिंग योजना सहित कहीं योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया गया। सहायक विकास अधिकारी ओमप्रकाश जाखड़ ने शत प्रतिशत पेंशन योजना के सत्यापन की जानकारी दी।इस दौरान ग्राम विकास अधिकारी महिपाल कास्वा, पंचायत समिति सदस्य रामूराम मेघवाल,खियाराम सोऊ सहित भारी संख्या में ग्रामीण जन मौजूद थे।

Sort:  

किशोर भाई इधर भी लाइक कर दिया करो.... एक हाथ से ताली नहीं.... यह गलत बात है....

🙏🙏