भोपालगढ़ में महात्मा गांधी सेवा प्रेरकों के पंचायतवार साक्षात्कार आज से।

in #bhopalgarhlast year

भोपालगढ़।

शांति व अहिंसा विभाग द्वारा शुरू किए जाने वाले महात्मा गांधी पुस्तकालयों के संचालन के लिए सेवा प्रेरकों के चयन को लेकर भोपालगढ़ क्षेत्र में साक्षात्कार की प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू की जाएगी। इसको लेकर क्षेत्र में ग्राम पंचायतवार कार्यक्रम भी घोषित कर दिया गया है।

स्थानीय तहसील कार्यालय के रीडर किशोर कुमार लोढ़ा ने बताया कि क्षेत्रीय उपजिला कलक्टर नानगाराम चौधरी की अध्यक्षता एवं विकास अधिकारी रामकिशोर नारधनिया, महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के संयोजक ज्ञानचंद मुणोत, सहसंयोजक हेम सिंह सोलंकी, जिला प्रतिनिधि कैलाश टाक की पांच सदस्य कमेटी की मौजूदगी में होने वाले सेवा प्रेरकों के साक्षात्कार कार्यक्रम के तहत 8 सितंबर को प्रातः 9.30 से दोपहर 1.30 बजे तक ग्राम पंचायत मंगेरिया, ढंढोरा, सुरपुरा खुर्द, बासनी हरीसिंह व गादेरी तथा दोपहर 2 से 6 बजे तक गजसिंहपुरा व पालड़ी राणावतां, 11 सितंबर को प्रातः 9.30 से दोपहर 1.30 बजे तक ग्राम पंचायत कुम्भारा, रड़ोद, रामपुरा एवं दोपहर 2 से 6 बजे तक गारासनी, उस्तरां, हिंगोली, 12 सितंबर को प्रातः 9.30 से 1.30 बजे तक ग्राम पंचायत बारनी खुर्द व नाड़सर एवं दोपहर 2 से 6 बजे तक रजलानी, छापला, रूदिया, 13 सितंबर को प्रातः 9.30 से 1.30 बजे तक ग्राम पंचायत बागोरिया व धोरु एवं दोपहर 2 से 6 बजे तक कुड़ी, अरटिया कलां, अरटिया खुर्द, 14 सितंबर को प्रातः 9.30 से 1.30 बजे तक ग्राम पंचायत देवातड़ा, झालामालिया एवं दोपहर 2 से 6 बजे तक बुड़किया, नांदिया प्रभावती, बिराणी, 15 सितंबर को प्रातः 9.30 से 1.30 बजे तक ग्राम पंचायत हीरादेसर एवं दोपहर 2 से 6 बजे तक आसोप तथा 16 सितंबर को प्रातः 9.30 बजे से नगरपालिका भोपालगढ़ क्षेत्र के अभ्यर्थियों के साक्षात्कार लिए जाएंगे। लोढ़ा ने बताया कि इसको लेकर सभी अभ्यर्थियों से अपनी संबंधित ग्राम पंचायत के लिए निर्धारित तिथि को सभी मूल दस्तावेजों के साथ भोपालगढ़ के नाड़सर रोड पर रातियों की ढाणी कबीर आश्रम के पास स्थित महात्मा गांधी सेवा सदन राजीव गांधी युवा क्लब में समय से आधे घंटा पूर्व उपस्थित होवे।