Jodhpur तरंग शक्ति अभ्यास के दौरान ऑस्ट्रेलियाई विमानों के साथ तेजस ने भरी उड़ान

in #bhopalgarh12 days ago

e05069389bdb49d9849eb836df7563de.webp
Jodhpur तरंग शक्ति अभ्यास के दौरान ऑस्ट्रेलियाई विमानों के साथ तेजस ने भरी उड़ानजोधपुर में इन दिनों लड़ाकू विमानों की गूंज पूरे दिन सुनाई दे रही है। तरंग शक्ति एयर एक्सरसाइज फेज टू में आज दूसरा दिन है जब आसमान में विमानों की गर्जना से लगातार गूंज उठा है। वैसे तो एक्सरसाइज विधिवत 30 अगस्त से शुरु हो चुकी थी लेकिन विमानों की उड़ान का आज दूसरा दिन हैं।आज इस एक्सरसाइज के दौरान कई विमानों ने उड़ाने भरी। यूएसए के A10 ने सुखोई 30 एमकेआई के साथ उड़ान भरी। एक्सरसाइज में विदेशी विमानों के साथ देशी विमान अपना कौशल दिखाते नजर आए। वहीं ऑस्ट्रेलियन एयर फोर्स के EA18 के साथ तेजस ने उड़ान भरी।भारतीय वायु सेना की मेजबानी में पहली बार हो रहे मल्टीनेशन एयर एक्सरसाइज तरंग शक्ति का पहला फेज तमिलनाडु के सुलुर एयरबेस पर हुआ था। उसके बाद दूसरा फेज जोधपुर एयरबेस पर चल रहा है। यह एयर एक्सरसाइज 14 सितम्बर तक चलेगी। 6 सितंबर को ओपन डे रखा गया है। इस एयर एक्सरसाइज में भारत के साथ अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका,ग्रीस, जापान, सिंगापुर और यूएई की वायु सेना की टीमें अपना कौशल दिखा रही है। भारतीय वायुसेना के राफेल, सुखोई, मिराज, जगुआर, तेजस जैसे विमान अमेरिका के ए10 थंडरबोल्ट, ग्रीक के एफ 16 फाइटिंग फाल्कन, ऑस्ट्रेलिया के एफ ए 18 हॉरनेट व जापान के मित्सुबिशी एफ 2 सहित दूसरे देशों की एफ 16 विमान के साथ आई टीमों के साथ मिलकर एयर टू एयर व एयर टू ग्राउंड ऑपरेशन में क्षमताओं का प्रदर्शन कर रहे हैं।
Uploading image #1...