Jodhpur मुख्यमंत्री आयुष्मान योजना के तहत होगा दूसरे राज्यों में इलाज

in #bhopalgarh14 days ago

Jodhpur मुख्यमंत्री आयुष्मान योजना के तहत होगा दूसरे राज्यों में इलाजजोधपुर प्रदेश की मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के लाभार्थी अब दूसरे राज्य में भी इलाज करवा सकेंगे। अगले 4 महीने में राजस्थान के लोग दूसरे राज्यों के किसी भी प्राइवेट और सरकारी अस्पताल में इलाज करवा सकेंगे। चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने जोधपुर में ये बात कही।खींवसर ने कहा- प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के लाभार्थी 4 महीने बाद किसी अन्य राज्य में भी इलाज करा सकेंगे। वहीं 1 महीने बाद अन्य राज्यों के मरीज राजस्थान के किसी भी अस्पताल में इलाज कराने आ सकेंगे। उन्होंने कहा- हम चाहते हैं कि पेशेंट के पास इलाज को लेकर विकल्प हों। इसके लिए हमारी इंश्योरेंस कंपनियों के साथ बात चल रही है। ऐसा होने पर आने वाले समय में प्रदेश के लोग अपने पसंद के डॉक्टर या हॉस्पिटल में इलाज करवा पाएंगेचिकित्सा विभाग में 50 हजार पद भरेंगे

खींवसर ने मीडिया से बातचीत में चिकित्सा विभाग में भर्तियों को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा- सरकार रिक्त पदों को भरने की दिशा में काम कर रही है। चिकित्सा विभाग में कुल 55 हजार पद रिक्त हैं, जिनमें से 50 हजार रिक्त पदों पर भर्तियां नवंबर-दिसंबर तक हो जाएगी, जबकि 5000 पदों की भर्तियां पूरी की जा चुकी है।आपस में तय करके ट्रांसफर करवा सकेंगे

चिकित्सा मंत्री ने कहा कि उनकी ये भी इच्छा है कि जो भी लोग जिस जगह हैं, वो आपस में पद बदल सकते हैं। यानी यदि कोई भरतपुर से जैसलमेर आना चाहता है तो कर्मचारी आपस में तय करके ट्रांसफर करवा सकेंगे। इसके अलावा हमने कैटेगरी वाइज जोन तय किया है, जिसमें एक पोस्ट पर एक ही कर्मचारी काम करेगा।ढाई साल की रेप पीड़िता मासूम से मिले

चिकित्सा मंत्री ने ढाई साल की रेप पीड़िता बच्ची के स्वास्थ्य को लेकर भी डॉक्टर से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जिस तरह का कृत्य आरोपी ने किया है उसके बारे में हम लोग सोच भी नहीं सकते हैं। उन्होंने कहा कि पूरे भारत में जिस तरीके से आजकल पोर्नोग्राफी साइट ने हमारी सोसाइटी को खराब कर दिया है। हमारे समाज में महिलाओं का सम्मान किया जाता था, लेकिन दुर्भाग्य से रेप की घटनाएं बढ़ रही है। हालांकि इस मामले में न्यायालय बेहतर काम कर रहा है। न्यायालय इस तरह के मामलों में सख्त निर्णय ले रहा है।खींवसर ने उम्मेद हॉस्पिटल का दौरा किया और चिकित्सा सुविधाओं और व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया। उन्होंने चिकित्सा विभाग के एसीएस को निर्देशित किया है कि हर हॉस्पिटल के हर कोने में सीसीटीवी कैमरे लगे हो। पीएचसी लेवल तक यह काम होना चाहिए, जिससे पूरे अस्पताल की मॉनिटरिंग की जा सके। ब्लैक स्पॉट को खास तौर पर चिह्नित किया जाए।जोधपुर में एसएन मेडिकल कॉलेज में प्रिंसिपल बदलने के सवाल पर चिकित्सा मंत्री ने कहा कि ये अस्थाई है। विभाग में ये वर्किंग अरेंजमेंट हैं। हालांकि उन्होंने कारण बताने से इनकार कर दिया। बता दें कि पिछले एक महीने में एसएन मेडिकल कॉलेज में 4 प्रिंसिपल बदले जा चुके हैं।

मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना में 5 लाख रुपए तक मिलता है फ्री इलाजमुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के लाभार्थियों को प्रदेश के सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में 5 लाख रुपए तक फ्री इलाज मिलता है। अस्पताल में भर्ती होने से 5 दिन पहले और डिस्चार्ज होने के 15 दिन बाद का चिकित्सा शुल्क राजस्थान सरकार की आयुष्मान आरोग्य योजना के तहत कवर होता है। योजना का लाभ लेने के लिए कोई न्यूनतम या अधिकतम आयु सीमा नहीं है। इस योजना का लाभ उठाने के लिए लाभार्थी राजस्थान का स्थायी निवासी होने चाहिए। लाभार्थी सरकारी कर्मचारी नहीं होना चाहिए। मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना में कोई भी परिवार सालाना 850 रुपए के प्रीमियम का भुगतान कर रजिस्ट्रेशन करवा सकता है। जो परिवार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) और सामाजिक आर्थिक जाति जनगणना सूची (SECC) 2011 में रजिस्टर्ड है, छोटे और सीमांत किसान, राज्य सरकार का संविदा कर्मचारी और कोविड-19 अनुग्रह प्राप्तकर्ता निशुल्क पंजीकरण के दायरे में आते हैं, यानी उनको 850 रुपए के प्रीमियम का भुगतान नहीं करना होता है।
67428867450c28198e7fe597b722271c.webp