Rajasthan में 16 जुलाई से फिर सक्रिय होगा मानसून, बारिश का अलर्ट, जानें अपने शहर का हाल

in #bhopalgarh2 months ago (edited)

Rain-in-india.webp
Rajasthan में 16 जुलाई से फिर सक्रिय होगा मानसून, बारिश का अलर्ट, जानें अपने शहर का हालराजस्थान में करीब 18 दिनों से जारी बारिश की गतिविधि में शुक्रवार को कमी दर्ज की गई है. राज्य में कहीं-कहीं हल्की बारिश हुई है. सबसे अधिक बारिश (Heavy Rain In Rajasthan) नागौर के पर्वतसर में 89 मिमी रिकॉर्ड की गई, जबकि सबसे अधिक तापमान बीकानेर में 39.8 डिग्री सेल्सियस रहा. शुक्रवार को मानसून ट्रफ लाइन सामान्य स्थिति से उत्तर शिफ्ट हो गई है, जिससे बारिश कम होने की संभावना है.कुछ दिन बारिश की संभावना कम

मौसम विभाग ने बताया कि पिछले घंटे के दौरान राजस्थान में कहीं-कहीं हल्की बारिश दर्ज की गई. नागौर के पर्वतसर में सबसे ज्यादा बारिश हुई है. इसके साथ ही मौसम विभाग (IMD Jaipur) ने बताया कि कुछ दिन दक्षिणी व पश्चिमी भागों में बारिश की गतिविधियों कम होने की संभावना है. शुक्रवार (12 जुलाई) को मानसून ट्रफ लाइन उत्तर में शिफ्ट होकर अमृतसर, चंडीगढ़ से होकर गुजर रही है.16 जुलाई को फिर सक्रिय होगा मानसून

मानसून ट्रफ लाइन के शिफ्ट होने से आने वाले दिनों में बारिश की गतिविधियों में कमी होने की संभावना है. शुक्रवार 12 जुलाई को जयपुर, कोटा, भरतपुर, अजमेर के आसपास के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. मॉनसून ट्रफ लाइन की दिशा में बदलाव के कारण पूर्वी राजस्थान में बारिश का दौर कुछ दिन तक थमेगा. हालांकि 16 जुलाई के बाद एक बार फिर से राजस्थान के कुछ हिस्सों में मानसून सक्रिय होगा, इससे बारिश की गतिविधियां बढ़ जाएंगी. जिलों में भारी बारिश की संभावना

मौमस विभाग के अनुसार, कोटा, जयपुर व भरतपुर संभाग के कुछ भागों में आगामी 2-3 दिन हल्की मध्यम बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा 16 जुलाई से पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने और कोटा, उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश (Heavy Rain Alert in Rajasthan) होने की संभावना है.