Jodhpur प्रिंसिपल के लिए इंटरव्यू की तिथि फिर बदली, अब 6 को होगा

in #bhopalgarh13 days ago

उदयपुर सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज और डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल पद के लिए साक्षात्कार की तारीख फिर बदल दी गई है। अब साक्षात्कार 9 की बजाय 6 सितम्बर को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में जयपुर में होंगे। पहले यह तारीख 31 अगस्त थी, जिसे बदल कर 9 सितम्बर किया गया था। इस स्थायी नियुक्ति से पहले ही जोधपुर मेडिकल कॉलेज में अस्थायी नियुक्ति चर्चा में है। अब तक तीन प्रिंसिपल बदले जा चुके हैं। आठ माह पहले डॉ. दिलीप कच्छवाह को जब एपीओ किया गया तो डॉ. रंजना देसाई ने कार्यभार संभाला। 5 अगस्त को जब डॉ. देसाई विदेश दौरे पर गई और 62 वर्ष की उनकी आयु भी इसी माह पूरी हो रही थी तो उनके स्थान पर डॉ. अरुण वैश्य को प्रिंसिपल का कार्यभार दिया गया। इसके 15 दिन बाद डॉ. बीएस जोधा को इस पद पर नियुक्ति दी गई।अधीक्षक पद पर कोई आवेदन नही: प्रिंसिपल पद के लिए जोधपुर से 6 डॉक्टर्स ने आवेदन किया, लेकिन अधीक्षक पद के लिए किसी ने आवेदन नहीं किया। ऐसे में अब सरकार या तो वर्तमान अधीक्षकों को ही जारी रखेगी या फिर अपने अनुसार नियुक्ति कर सकती है।

अस्थायी बदलावों से घिरे मंत्री: एक माह में तीन अस्थायी प्रिंसिपल लगाए जाने के सवाल पर चिकित्सा मंत्री गजेन्द्रसिंह खींवसर भी घिरे नजर आए। जोधपुर दौरे पर उन्होंने कहा था यह अस्थाई नियुक्ति हैं और साधारण बात है। बार-बार बदलाव पर वह स्पष्ट जवाब नहीं दे पाए। यह पद इतना महत्वपूर्ण है कि प्रमुख अस्पतालों पर नियंत्रण रखता है। सबसे बड़े एमडीएम अस्पताल के साथ सबसे बड़े जनाना अस्पताल व सबसे पुराना एमजीएच अस्पताल इसके अधीन हैं। इसके अलावा केएन चेस्ट अस्पताल, पावटा जिला अस्पताल, मंडोर, महिलाबाग, प्रतापनगर और चौपासनी हाउसिंग बोर्ड अस्पताल शामिल है।
9c20b74004cd008502bbaf782af808cc.webp