Jodhpur फसल अमृत के लिए अंकित जैन सम्मानित, पैदावार बढ़ने की संभावना

in #bhopalgarh2 months ago

Jodhpur फसल अमृत के लिए अंकित जैन सम्मानित, पैदावार बढ़ने की संभावनाईएफ पॉलिमर के को-फाउंडर, अंकित जैन को अरिड फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट की ओर से 'वन महोत्सव' कार्यक्रम के दौरान कृषि के क्षेत्र में किए गए असाधारण परिवर्तन के लिए सम्मानित किया गया है। कार्यक्रम का आयोजन सोमवार को जोधपुर के भारतीय वानिकी अनुसंधान एवं शिक्षा परिषद (भावाअशिप) शुष्क वन अनुसंधान की ओर से एफडीडीआई परिसर में हुआ। कार्यक्रम की थीम ‘एक पेड़ मां के नाम’ रही। इस दौरान सेवानिवृत्त भारतीय राजस्व सेवा अधिकारी, किशन सिंह जसोल बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे।फसल अमृत के लिए मिला सम्मान

बता दें कि अंकित को यह सम्मान राजस्थान के रेगिस्तानी क्षेत्र में अपने प्रोडक्ट ‘फसल अमृत’ द्वारा किए गए सराहनीय कार्य के लिए दिया गया है जिसकी मदद से उन्होंने न सिर्फ बंजर जमीन को हरा-भरा कर दिखाया बल्कि किसानों के जीवन को नई राह देने का काम किया। फसल अमृत एक ऑर्गेनिक प्रोडक्ट है जो मिट्टी सुधारने का काम करता है जिससे फसल की पैदावार 20 से 30 प्रतिशत तक बढ़ने की संभावना है। फसल अमृत मिट्टी में पानी की धारण क्षमता, पौधों को पोषण प्रदान करता है, और जैविक कार्बन को भी बढ़ाता है।अंकित ने बताया- मुझे गर्व है कि हमारे उत्पाद 'फसल अमृत' को इस प्रकार का सम्मान प्राप्त हुआ है। यह सम्मान हमारी टीम के प्रयासों को प्रेरित करेगा कि हम आगे भी अनुसंधान और विकास के माध्यम से पर्यावरण और कृषि क्षेत्र में सकारात्मक परिवर्तन लाएं।
3695ed303879f40950f0623bdfd50c4c.webp