Jodhpur एशिया इंटरनेशनल एमयूएन में चीन का प्रतिनिधित्व कर मानस ने जीता सेकंड पुरस्कार

in #bhopalgarh21 days ago

Jodhpur एशिया इंटरनेशनल एमयूएन में चीन का प्रतिनिधित्व कर मानस ने जीता सेकंड पुरस्कारजोधपुर के मानस सिंघल ने एशिया इंटरनेशनल एमयूएन में चाइना को रिप्रेजेंट करते हुए सेकंड प्राइज जीता है। इसमें एशियाई देशों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया था। बीएम लॉ कॉलेज में सेकंड ईयर में पढ़ रहे मानस ने वर्चुअल हुए इस एमयूएन में यूएनएफसीसीसी कमेटी में जलवायु परिवर्तन, ग्रीन हाउस गैसों और पेरिस समझौते पर चाइना का प्रतिनिधित्व करते हुए अपने तर्क और स्ट्रेटेजी रखी।मानस ने बताया, मैं शुरू से ही पढ़ाई के अलग-अलग तरीकों को लेकर उत्सुक रहा और टीचर्स जब पढ़ाते थे तब भी मैं सवालों के जवाब अपने तरीके से विस्तार से लिखने की कोशिश करनी शुरू कर दी थी। मानस ने बताया कि इससे टीचर्स कभी-कभी नाराज भी हो जाते थे लेकिन वे इस बात के लिए हौसला बढ़ाते हुए मैं अपने खुद के तरीके से राइटिंग स्किल को डेवलप कर रहा हूं। मानस ने बताया कि सातवीं क्लास से ही एमयूएन में हिस्सा लेना शुरू कर दिया था और 2021 से क्लैट की तैयारी करनी शुरू कर दी थी। इस तैयारी के दौरान मैंने विदेशी कूटनीति में रूचि से चीजें और पुन: विकसित करने की कला सीख ली थी।मैग्जींस, न्यूजपेपर्स और लॉ बुक्स को गहराई से पढ़ने की वजह से मेरा नॉलेज बढ़ा और कॉलेज प्रशासन ने भी इसे सराहा। फिर में जोधपुर में होने वाली एमयूएन में हिस्सा लेता रहा। एमयूएन प्रतिभागियों में कांफिडेंस बढ़ाने के साथ उनकी स्पीकिंग स्किल और इंटरनेशनल मंचों पर काम करने के लिए स्टूडेंट्स को तैयार करने में काफी मददगार है।मानस ने बताया कि इंडोनेशिया के जकार्ता में हुए एशिया यूथ मॉडल यूनाइटेड नेशन मेरा 14वां एमयूएन था। इसमें मुझे भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला। यहां मैंने चीन को रिप्रेजेंट किया था। मानस ने बताया कि उसका लक्ष्य यूपीएससी पास करके भारत का आधिकारिक प्रतिनिधि बनना चाहता हूं।
3816f96dc70db7ff78b117aa660d4f12.webp