Jodhpur दाधीच समाज ने श्रद्धापूर्वक मनाई महर्षि दधीचि जयंती

Jodhpur दाधीच समाज ने श्रद्धापूर्वक मनाई महर्षि दधीचि जयंतीजोधपुर दाधीच समाज के आराध्य महर्षि दधीचि जयंती बुधवार को धार्मिक-सामाजिक सेवार्थ कार्यों के साथ मनाई गई। पावटा स्थित महर्षि दधीचि उद्यान से शोभायात्रा व वाहन रैली निकाली गई।शोभायात्रा को शहर विधायक अतुल भंसाली, महापौर कुन्ती देवडा, जेडीए के पूर्व चेयरमैन राजेंद्र सोलंकी, राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत, पूर्व महापौर रामेश्वर दाधीच व कांग्रेस दक्षिण के जिलाध्यक्ष नरेश जोशी ने हरी झण्डी दिखाई। शोभायात्रा में 21 रंगारंग झांकियों के साथ बैंड बाजे और ढोल थाली के साथ नाचते-गाते समाज के लोगों की भागीदारी रही। शोभायात्रा विभिन्न मार्गों से होते हुए माणक चौक दधीचि न्याति भवन पहुंचकर संपन्न हुई। दाधीच समाज सेवा समिति संभाग के अध्यक्ष पवन आसोपा ने बताया कि शोभायात्रा में दाधीच समाज के लोगों में उत्साह नजर आया।भाद्रपद शुक्ल अष्टमी बुधवार को राधाष्टमी मनाई गई। शहर के प्रमुख कृष्ण मंदिरों में राधाष्टमी पर विशेष आयोजन हुए। रातानाडा स्थित श्रीकृष्ण मंदिर में धूमधाम के साथ राधा अष्टमी मनाई। मंदिर परिसर में सुबह 7 से 9 बजे तक सत्संग भक्तिरस का आयोजन रखा गया। मंदिर पुजारी हरिभाई गोस्वामी ने राधा की महाआरती कर भक्तों में प्रसाद वितरण किया। कार्यक्रम में मंदिर ट्रस्ट के इंद्रसिंह सांखला, रामस्वरूप भाटी, राजेन्द्र सोलंकी, आदि उपस्थित रहे।इस्कॉन में राधा-कृष्ण का अभिषेक: तनावड़ा फांटा स्थित इस्कॉन मंदिर में राधा गोविन्दजी को फूलों के वस्त्र पहनाए गए। भगवान का पंचामृत-पंचगव्य से अभिषेक किया गया। मंदिर अध्यक्ष सुंदरलाल प्रभुजी ने बताया कि कार्यक्रम में कलाकारों ने नृत्य व नाटिका प्रस्तुति दी। इसी प्रकार सूरज नगर स्थित ईश्वर प्रेम आश्रम के पास राधाष्टमी महोत्सव मनाया गया।प्रवक्ता प्रेम शंकर आचार्य ने बताया कि उद्यान में सुबह 9 बजे महर्षि दधीचि की प्रतिमा पर दुग्धाभिषेक किया। बाद में विश्व शांति यज्ञ में आहुतियां दी गई। सुबह 9.15 बजे पावटा सेटेलाइट अस्पताल में रक्तदान शिविर दाधीच मेडिकल रिलीफ सोसायटी के अध्यक्ष ओमप्रकाश दाधीच के नेतृत्व में 51 सदस्यों ने रक्त दान किया
2fcec61f745125bbb8c0ae3c6a3bd64d.webp