Jodhpur भूमि विवाद के कारण राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय जिले के हाथ से फिसला

in #bhopalgarh19 days ago

Jodhpur भूमि विवाद के कारण राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय जिले के हाथ से फिसला

309bf942aaf881d219737ea63b23e57f.jpeg

जोधपुर न्यूज़ डेस्क, जोधपुर गुजरात के गांधीनगर स्थित नेशनल फॉरेंसिक साइंसेज यूनिवर्सिटी (एनएफएसयू) का ऑफलाइन कैंपस जोधपुर के हाथ से लगभग फिसल गया है। सूत्रों के अनुसार तीन साल तक जमीन विवाद में अटके रहने के बाद अब एनएफएसयू ने जयपुर में अपना ऑफलाइन कैंपस खोलने की योजना बनाई है। राज्य सरकार से एनएफएसयू की वार्ता अंतिम दौर में है। इससे पहले यह कैंपस जोधपुर में सरदार पटेल पुलिस यूनिवर्सिटी में खुलना था। इसके लिए नेशनल फॉरेंसिक साइंसेज यूनिवर्सिटी टीम ने पुलिस यूनिवर्सिटी का दौरा भी किया। एनएफएसयू ने कैंपस के लिए 15 एकड़ जमीन मांगी, लेकिन राज्य सरकार ने नि:शुल्क जमीन देने से इनकार कर दिया। इसके बाद एनएफएसयू ने कोई जवाब नहीं दिया। प्रदेश में अब तक एनएफएसयू का एक भी कैंपस नहीं है। भारत के बाहर युगांडा के अलावा 8 राज्यों में कैंपस खोल चुकी है। जोधपुर में इसका कैंपस होता है तो एम्स, आईआईटी जैसे संस्थानों के साथ मिलकर बड़े रिसर्च हो सकते हैं।
पुलिस यूनिवर्सिटी को होगा फायदा

पुलिस यूनिवर्सिटी के पास गांव लोरड़ी पंडित जी में 82 एकड़ जमीन है। साथ ही बिल्डिंग और हॉस्टल भी बने हुए हैं। यदि पुलिस यूनिवर्सिटी के साथ एनएफएसयू कैंपस चलता है तो शीघ्र नए कोर्सेज भी चालू होंगे। हमारे यहां एक ही परिसर में एनएफएसयू कैंपस खुलना था। एनएफएसयू की टीम भी आई थी, लेकिन उसके बाद उन्होंने रुचि नहीं दिखाई।