शासकीय भूमि पर किया गया था अवैध अतिक्रमण

in #bhopal2 years ago

मध्य प्रदेश गुना
गुना,निर्वाचन कार्य में बाधा पहुंचाने वाले आरोपी अनिल कुशवाह के विरूद्ध जिला प्रशासन ने की कार्यवाही

शासकीय भूमि पर किया गया था अवैध अतिक्रमण

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री फ्रेंक नोबल ए. एवं पुलिस अधीक्षक श्री पंकज श्रीवास्तव के कुशल मार्गदर्शन तथा अपर कलेक्टर गुना श्री आदित्यसिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विनोदसिंह व अनुविभागीय अधिकारी श्री वीरेन्द्रसिंह के कुशल निर्देशन में आज 29 जून 2022 को आरोपी अनिल पुत्र राधेश्याम कुशवाह निवासी बदरवास जिला शिवपुरी हाल निवासी पिपरौदाखुर्द के पटवारी ग्राम द्वारा रिपोर्ट पेश की गयी कि, शासकीय भूमि सर्वे नं0 187 / 1 रकबा 20 बाई 40 पर अवैध रूप से मकान बनाकर निर्माण किया गया। जिसके विरूद्ध कार्यालय तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्‍डाधिकारी तहसील गुना के प्रकरण क० 005 / अ- 68 / 2022-23 आदेश दिनांक 29/06/2022 से बेदखल किया गया है।
थाना प्रभारी कैन्ट के द्वारा आरोपी के विरूद्ध अपराध क० 525 / 22, धारा 186, 353, 336, 147, 149, भादवि सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण 1984 की धारा 03 म०प्र० स्थानीय प्राधिकारी (निर्वाचन अपराध) अधिनियम, 1964 की धारा 07/08 में दिनांक 25/06/2022 को अनिल पुत्र राधेश्याम कुशवाह निवासी बदरवास जिला शिवपुरी हाल निवासी पिपरौदाखुर्द द्वारा मतदान पश्चात मतदान केन्द्र पर भीड एकत्रित कर शासकीय सम्पत्ति एवं शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न की गयी थी । आरोपी के द्वारा शासकीय भूमि पर किये गये अवैध अतिक्रमण 20 बाई 40 मकान जिसकी वर्तमान चालू बाजारू कीमत रूपये 5,00,000 (पांच लाख रूपये) को आज बेदखल करते हुए जमींदोज किया गया। उक्त कार्य में तहसीलदार गुना नगर श्री सिद्धार्थ शर्मा, थाना प्रभारी पुलिस थाना केंन्ट गुना श्री विनोद सिंह छावई, एवं ग्राम पटवारी पिपरौदाखुर्द श्री राजेश साहू पुलिस बल उपलब्ध रहा।

Sort:  

wortheum में खबरों को लाइक ओर कमेंट करके अपनी ओर अपने साथी की ताकत को बढ़ाये।
सबका साथ सबका विकास