कार्यक्रम के संबंध में सौपे गये कार्यो की समीक्षा की

in #bhopal2 years ago

हर घर तिरंगा अभियान अंतर्गत साइकिल रैली के संबंध में अपर कलेक्‍टर श्री आदित्‍य सिंह द्वारा प्रिंट एवं इलेक्‍टॉनिक मीडिया के साथ की बैठक

कार्यक्रम के संबंध में सौपे गये कार्यो की समीक्षा की

07 अगस्‍त को प्रात: 05:30 बजे कलेक्‍ट्रेट कार्यालय से रैली प्रारंभ , चिकित्‍सा सुविधा के साथ अन्‍य व्‍यवस्‍थाएं भी रहेंगी रैली के दौरान

आजादी के अमृत महोत्‍सव अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान के तहत गुना जिले में 75 लोगों के समूह द्वारा 75 झण्‍डे लेकर, 75 पौधरोपण एवं 75 किलोमीटर की साइक्‍लाथॉन (साइकिल यात्रा) 07 अगस्‍त 2022 को प्रात: 05:30 बजे कलेक्‍ट्रेट कार्यालय से केदारनाथ धाम (बमोरी) तक आयोजित की जावेगी। साइकिल रैली के सफल क्रियान्‍वयन के संबंध में आज अपर कलेक्‍टर श्री आदित्‍य सिंह द्वारा प्रिंट एवं इलेक्‍ट्रॉनिक मीडिया सहित विभिन्‍न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कर कार्यक्रम के संबंध में उपस्थितजनों को अवगत कराया। बैठक में अपर कलेक्‍टर द्वारा मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, डीएसपी यातायात, प्रोजेक्‍ट मैनेजर एनआरएलएम को विभिन्‍न दायित्‍व सौंपे। बैठक को संबोधित करते हुए उन्‍होंने बताया कि कार्यक्रम में पंजीयन हेतु श्री आशीष गलगले मो. 9993877399 शिक्षा विभाग को नोडल नियुक्‍त किया गया है। पंजीयन की सुविधा कलेक्‍ट्रेट कार्यालय में उपलब्‍ध है। पंजीकृत प्रतिभागियों को स्‍थल पर ही टी-शर्ट उपलब्‍ध करायी जावेगी। जो पत्रकारगण कव्‍हरेज हेतु जाना चाहेंगे वह जिला जनसंपर्क अधिकारी से संपर्क करें।
बैठक को संबोधित करते हुए उन्‍होंने बताया कि गुना जिले में 75 लोगों के समूह द्वारा 75 झण्‍डे लेकर, 75 पौधरोपण एवं 75 किलोमीटर की, की जावेगी साइक्‍लाथॉन (साइकिल यात्रा) समूह कलेक्‍ट्रेट कार्यालय से 75 झण्‍डे लेकर केदारनाथ धाम (बमोरी) साइकिल से यात्रा करेंगे। आजादी के अमृत महोत्‍सव साइकिल यात्रा कलेक्‍टर कार्यालय गुना से होते हुए विभिन्‍न स्‍थानों से निकलते हुए ऊमरी, नेगमा, चकदेवपुर होते हुए बमोरी स्थित केदारनाथ धाम तक तक की जावेगी। इस दौरान ऊमरी हायर सेकण्‍डरी स्‍कूल पर प्रथम पड़ाव रहेगा, जहां चाय-नाश्‍ता, एनर्जिक फूड, पानी सहित अन्‍य व्‍यवस्‍थाएं रहेगी। द्वितीय पड़ाव चकदेवपुर मिडिल स्‍कूल पर रहेगा। अंतिम पड़ाव केदारनाथ एवं यात्रा वापसी में पुन: इन्‍हीं स्‍थानों पर पड़ाव रहेगा। उक्‍त कार्यक्रम में सहभागिता निभाने वाले समस्‍त सहभागियों को जिला प्रशासन द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जावेगा।