हज यात्रियों को 8 जून को लगाये जायेंगे टीके, दी जायेगी ट्रेनिंग

in #bhopal2 years ago

मध्य प्रदेश जिला गुना
, गुना । गुना जिले से हज यात्रा पर जाने वाले यात्रियों को आगामी 8 जून को वैक्सीन के टीके और जरूरी ट्रेनिंग दी जायेगी। जिले से इस बार 14 यात्री हज यात्रा पर सऊदी अरब जा रहे हैं। जिला हज कमेटी के अध्यक्ष रशीद खान ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार के नियम एवं मध्यप्रदेश स्टेट हज कमेटी के निर्णय अनुसार हज यात्रा पर जाने से पूर्व सभी हाजियों को वैक्सीन के टीके लगवाना व ट्रेनिंग लेना अनिवार्य है। स्टेट हज कमेटी के आदेशानुसार 8 जून को जिला मुख्यालय पर एक दिवसीय ट्रेनिंग कैंप आयोजित कर यात्रियों को सऊदी अरब सरकार के नियम (कानूनों)
की जानकारी, हज के दौरान वहां पूरे किये जाने वाले अरकान व यात्रा के दौरान ले जाने वाले व वहां से लाने वाले वजन अथवा सामान के बारे में जानकारी व ट्रेनिंग दी जायेगी ।कैंप में ट्रेनर हाजी मंजूर खान और हाजी फिरोज खान द्वारा ट्रेनिंग दी जायेगी । अध्यक्ष रशीद खान ने बताया कि वैक्सीन मंगवाने हेतू सीएमएचओ और जिला प्रशासन को पत्र लिखकर ट्रेनिंग कैंप से पूर्व वैक्सीन मंगवाने का आग्रह किया गया है। 8 जून को शाम 4 बजे हाजी फूल खां मंजूरी के निवास पानी टंकी के पास बाबा मैरिज गार्डन तलैया मोहल्ला में कैंप में आयोजित होगा।