सॉल्वर की मदद से बना पुलिस आरक्षक 10 साल बाद गिरफ्तार

in #bhopal2 years ago

IMG_20220606_065415.jpg

भिंड-गोहद चौराहा थाना में पदस्थ आरक्षक अजय गुर्जर को भोपाल की एसटीएफ गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई ! उसके विरुद्ध मई महीने में एसटीएफ थाना में एफआईआर दर्ज हुई थी। इसके बाद शुक्रवार को भोपाल से आई एसटीएफ की टीम ने भिंड के पुलिस अधिकारियों से चर्चा उपरांत उसे गिरफ्तार कर लिया।बताया जा रहा है कि मुरैना निवासी अजय गुर्जर ने वर्ष 2012 में व्यापमं के जरिए निकली पुलिस भर्ती परीक्षा साल्वर की मदद से पास की थी। यह शिकायत भोपाल एसटीएफ को प्राप्त हुई थी। शिकायत की जांच के बाद भोपाल एसटीएफ थाना में 30 मई को उसके विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया। इधर अजय की वर्तमान में उसकी पोस्टिंग गोहद चौराहा थाना में चल रही थी। ऐसे में अपराध पंजीबद्ध होने के शुक्रवार एसटीएफ की टीम भिंड पहुंची। जहां एसपी आफिस में पुलिस अधिकारियों को मामले से अवगत कराया। इसके बाद एसटीएफ ने अजय को गोहद चौराहा थाना से गिरफ्तार कर लिया और उसे अपने साथ भोपल ले गई।