Bhopal Crime News: कांस्टेबल की वर्दी पहनकर आईडी कार्ड सब इंस्पेक्टर का बताया, पकड़े गए फर्जी पुलिस वाले

in #bhopal2 years ago

नकल में भी अकल लगती है। यह बात शायद फर्जी पुलिसकर्मी बनकर हाईवे पर वसूली कर रहे दो युवकों को किसी ने बताई नहीं। तभी वह ऐसी गलती कर बैठे कि पकड़े गए। मामला मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल का है। दो फर्जी पुलिसकर्मी इसलिए पकड़े गए कि उन्होंने आईडी कार्ड और वर्दी में सामंजस्य नहीं रखा। अवैध वसूली करते समय जब असली पुलिस उनके पास पहुंची तो उन्होंने एसआई का आईडी दिखाया और वर्दी कॉन्स्टेबल की पहन रखी थी।

palsa-ka-varatha-pahana-tha-yavaka-ka-brasaya-palsa-na-pakaugdha_1659064914.jpeg

मामला गुरुवार शाम चार बजे का है। बैरसिया थाने को सूचना मिली कि नजीराबाद रोड पर दो युवक कांस्टेबल की वर्दी पहनकर वाहन चालकों से वसूली कर रहे है। दोनों हाव-भाव से पुलिसकर्मी नहीं लग रहे हैं। बैरसिया पुलिस के पहुंचने पर उनसे आईडी कार्ड मांगा। कांस्टेबल की वर्दी पहने युवकों ने सब इंस्पेक्टर का आईडी कार्ड बताया। इसके बाद पुलिस दोनों को थाने लेकर आई। नकली पुलिसकर्मी बनकर अवैध वसुली करने वाले दोनों युवक मूलत: सिंगरौली के रहने वाले हैं। एक का नाम 25 वर्षीय भगवानदास पुत्र रामलाल पनिका ग्राम देवसर और दूसरा 26 वर्षीय रामकिशोर पुत्र छठीलाल सेन ग्राम आमापडणी है। दोनों के पास वायरलेस सेट भी बरामद हुए हैं। दोनों ने जबलपुर, कटनी, नरसिंहपुर और सिंगरौली में भी पुलिस की वर्दी पहनकर ठगी की। दोनों पहले भी धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार होकर जेल जा चुके है, लेकिन फिर भी नहीं सुधर रहे। दोनों ने पूछताछ में बताया कि वह ट्रेन से भोपाल आए। फिर बस से बैरसिया पहुंचे। पुलिस ने दोनों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। दोनों युवकों से पुलिस पूछताछ कर रही है।

Sort:  

Please follow me and like me