भोपाल शहर के ये मार्ग रहेंगे बंद

in #bhopal2 years ago

patrika_mp_bhopal_road_closed.jpg

भोपाल.
एमपी नगर में मेट्रो रेल के गर्डर लॉन्च करने के लिए प्रगति पेट्रोल पंप से गणेश मंदिर तक का मार्ग रात 11 से सुबह 5 बजे तक पूरी तरह से बंद किया जा रहा है। 23 जुलाई से 8 अगस्त तक चलने वाले इस डायवर्शन के दौरान सबसे ज्यादा परेशानी रानी कमलापति रेलवे स्टेशन जाने वाले यात्रियों को हो सकती है।

ट्रैफिक पुलिस ने लोगों की सहूलियत के लिए ट्रैफिक प्लान जारी किया है। ट्रैफिक पुलिस ने अपील की है कि यातायात के नियमों का पालन करें और परिवर्तित मार्ग का उपयोग कर यातायात व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें। किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर यातायात हेल्पलाईन फोन नंबर-0755-2677340, 2443850 पर सम्पर्क करें।

ऐसा रहेगा ट्रैफिक
● सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रगति पेट्रोल पम्प से गणेश मंदिर तक पूर्णत: बंद रहेगा।

● रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म-1 पर जाने के लिए मानसरोवर तिराहा होकर एवं गणेश मंदिर से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म-1 की ओर सर्विस मार्ग से जा सकेंगे।
● रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से बाहर निकलने के लिए सर्विस मार्ग़ से गणेश मंदिर एवं मानसरोवर तिराहा, एवं 7 नंबर होते हुए बोर्ड ऑफिस चैराहा की ओर जा सकेंगे।

● बोर्ड ऑफिस चौराहा से वीर सावरकर सेतु होकर होशंगाबाद रोड की ओर आने एवं जाने वाला आम यातायात प्रगति चौराहा, पारूल अस्पताल, सरोजनी नायडु कन्या स्कूल, 7 नंबर चोराहा, ओल्ड केम्पीयन क्रिकेट ग्राउंड होकर नर्मदा ट्रामा अस्पताल से आ-जा सकेगा।
● वीर सावरकर सेतु से बोर्ड ऑफिस की ओर जाने वाला आम यातायात

● वीरसावरकर सेतु, गणेश मंदिर, साढे दस नंबर चैराहा, 10 नंबर मार्केट तिराहा, नेशनल अस्पताल तिराहा, 7 नंबर चौराहा, सरोजनी नायडु कन्या स्कूल, पारूल अस्पताल से प्रगति चैराहा व बोर्ड ऑफिस की और आ-जा सकेगा।