अटल प्रगति पथ को हरी झंडी, बीहड़ और जंगल बाहर, लागत भी घटी

in #bhopal2 years ago

12_08_2022-express_way_chambal.jpg
नवीन प्रस्तावित मार्ग को मिली स्वीकृति, परियोजना पर नौ हजार 581 करोड़ रुपये होंगे खर्च

Atal Pragati Path: भोपाल (राज्य ब्यूरो)। मध्य प्रदेश की महत्वाकांक्षी अटल प्रगति पथ (चंबल एक्सप्रेस वे) परियोजना की सभी बाधाएं अब दूर हो गई हैं। इससे बीहड़ और जंगल का अधिकांश हिस्सा बाहर हो गया है। लागत भी 275 करोड़ रुपये घटकर नौ हजार 581 करोड़ रुपये हो गई है। प्रस्तावित मार्ग की लंबाई में छह किलोमीटर की कमी आई है। इस संबंध में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान छह अगस्त को केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मिले थे।

चंबल के विकास का रास्ता साफ- अब यह श्योपुर, मुरैना और भिंड के 162 की जगह यह मार्ग अब 204 गावों से होकर गुजरेगा। इसमें पहले 188 किलोमीटर बीहड़ का हिस्सा आ रहा था, जो अब घटकर मात्र 13 किलोमीटर रह गया है। वन भूमि भी 403 हेक्टेयर की जगह 12.74 हेक्टेयर प्रभावित होगी। अब निजी भूमि के अधिग्रहण पर सरकार 623 करोड़ रुपये का मुआवजा बांटेगी।

Sort:  

सर मैंने आपकी खबरों को लाइक कर दिया आप भी मेरी खबरों को लाइक कर दे

शानदार खबर

Post ko like kijiye follow

Ok🙏🏻