*भौगीशैल परिक्रमा के जातरुओं की सेवा का कार्यक्रम आज*

in #bhogishelilast year

IMG_20230801_221334.jpg

IMG_20230801_221124.jpg
संभागीय आयुक्त बीएल मीना और रेंज आईजी जयनारायण शेर पत्रकारों के साथ मिलकर जातरूओ को कराएंगे भोजन
जोधपुर। धार्मिक अनुष्ठान के कुंभ माने जाने वाली सूर्य नगरी जोधपुर में इन दिनों चल रही
भौगीशैल परिक्रमा की पूर्व संध्या पर बुधवार को शाम के वक्त कृषि मंडी चौराहे पर मारवाड़ प्रेस क्लब और शिवाय व्यापार एसोसियेशन के संयुक्त तत्वाधान में जातरुओं को जल,चाय और भोजन सेवा की जायेगी जिसमे
संभागीय आयुक्त बीएल मीना और रेंज आईजी जयनारायण शेर पत्रकारों के साथ मिलकर जातरूओ को भोजन कराएंगे। इस अवसर पर भामाशाहो के अलावा राजस्थानी लोक भजन गायक कलाकारों का भी अभिनंदन किया जाएगा।
कार्यक्रम संयोजक मोहित हेड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि, मारवाड़ प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजीव गौड़ के निर्देशन और सचिव इम्तियाज अहमद की देखरेख में राजस्थान की सांस्कृतिक राजधानी सूर्यनगरी जोधपुर में पीढ़ियों से आयोजित होते आ रहे भौगीशैल परिक्रमा के समापन की पूर्व संध्या के अवसर पर परिक्रमा में शामिल जातरूओ की सेवा के उद्देश्य से मारवाड़ प्रेस क्लब और शिवाय व्यापार एसोसियेशन के संयुक्त तत्वाधान बुधवार शाम को आयोजित होने वाले सेवा कार्यक्रम सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।जोधपुर के संभागीय आयुक्त बीएल मीना और जोधपुर रेंज आईजी जयनारायण शेर द्वारा पत्रकारों के साथ मिलकर जातरुओ को भोजन भी कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर परिक्रमा मे बढ़-चढ़कर महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले दानदाताओं और भामाशाह के साथ-साथ भजन कलाकारों का भी सम्मान किया जाएगा। मारवाड़ प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष सुनील दत्त,कोषाध्यक्ष चंद्रशेखर व्यास, संयुक्त सचिव मनोज गिरी और गिरीश दाधीच के साथ-साथ आयोजन समिति के सदस्य माधव सिंह,जितेंद्र दवे महेश शर्मा और मनीष दाधीच पूरी मुस्तैदी के साथ आयोजन को सफल बनाने में जुटे हुए हैं।