मेरा पानी मेरी विरासत के पंजीकरण की अंतिम तिथि बढाई

in #bhiwani2 years ago

भिवानी, 28 अगस्त : दिन प्रतिदिन गिर रहे ग्राउंड वाटर लेवल को ऊंचा उठाने के लिए कृषि विभाग द्वारा चलाई गई स्किम मेरा पानी मेरी विरासत के पंजीकरण की अंतिम तिथि 31 अगस्त कर दी गई। सकीम के तहत किसान धान की फसल को छोड़कर अन्य फसल बोने पर 7 हज़ार प्रति एकड़ के हिसाब से प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
वहीं कृषि एंव किसान कल्याण विभाग के उप कृषि निदेशक आत्माराम गोदारा ने बताया कि जिले में मेरा पानी-मेरी विरासत स्कीम के तहत धान के स्थान पर वैकल्पिक फसलें जैसे मक्का, कपास, दलहनी फसलों जैसे मुगफली, तिल, अरण्डी व चारे वाली फसले तथा सब्जीयों की फसल लगाने पर किसानों को सात हजार रूपये प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
इसके अतिरिक्त जो किसान धान की जगह चारा उगाता है या अपने खेत को खाली रखता है तो उन्हें भी इस योजना का लाभ मिलेगा। जिले में इस योजना के तहत 8755 एकड़ का लक्ष्य रखा गया है। इस अनुदान का लाभ उन्ही किसानों को दिया जाएगा, जिसने मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर आवेदन होगा।