विभिन्न योजनाओं के तहत 39 लाभपात्रों को लगभग 35 लाख रूपए के ऋण चैक किए भेंट

in #bhiwani2 years ago

भिवानी 29 अगस्त : उपायुक्त आरएस ढिल्लो द्वारा आज लघु सचिवालय प्रांगण में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के ऋणी लाभार्थियों जिलावासी हनीफ को ई-रिक् शा भेंट की गई। इस अवसर पर उनके साथ हरियाणा पिछड़े वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग कल्याण निगम की चेयरपर्सन निर्मल बैरागी भी उपस्थित थी।
उपायुक्त आरएस ढिल्लो ने इस दौरान कहा कि सरकार द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों हेतू विभिन्न योजनाएं चलाई जा रहीं हंै। आज निगम द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत 39 लाभपात्रों को लगभग 35 लाख रूपए के ऋण चैक भेंट किए। इन में से एक मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत पिछले महिनों में खुला दरबार लगाकर लोगों को स्वरोजगार करने के लिए आवेदन लिए गए थे।
हरियाणा पिछड़े वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग कल्याण निगम की चेयरपर्सन निर्मल बैरागी ने इससे पहले डीआरडीए सभागार में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत अल्पसंख्यक समुदाय के 21 लाभार्थियों को 20 लाख रूपए, तीन दिव्यांगजनों को साढ़े तीन लाख एवं अन्य 15 लाभार्थियों को 11.50 लाख रूपए स्वरोजगार हेतू ऋण चैक भेंट किए। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा लोगों को स्वावलंबी बनाने पर जोर दिया जा रहा है। स्वरोजगार स्थापित करने के लिए निगम द्वारा ऋण उपलब्ध करवाया जा रहा है। उन्होंने लाभार्थियों से कहा कि जिस भी कार्य के लिए ऋण ले रहे हो, उस कार्य में इस ऋण का सुदपयोग कर अपने परिवार का पालन-पोषण करें। उन्होंने कहा कि स्वरोजगार अपनाने से व्यक्ति की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी और समाज व देश प्रगति करेगा।