दरोगा के द्वारा दलित के घर में घुसकर मारपीट करने पर भीम आर्मी ने किरतपुर थाना घेरा

in #bhim2 years ago

किरतपुर। दरोगा व सिपाहियों द्वारा दलित महिला के साथ उसके घर में घुसकर मारपीट करने व जातिसूचक शब्द कहने पर भीम आर्मी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने थाने पर धरना देकर थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार को तहरीर देते हुए दरोगा के निलंबन की मांग की। मौके पर पहुंचे पुलिस क्षेत्राधिकारी गजेंद्र सिंह ने घटना की जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
थाना मंडावर के गांव माचकी निवासी आशाराम पुत्र मुन्नू ने थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि विगत आठ सितंबर की रात 11 बजे के करीब किरतपुर थाने में तैनात दरोगा विजय यादव सिपाहियों के साथ उसके घर पर आया। उसकी पुत्री रचना भी अपनी ससुराल से घर आई हुई थी। किसी मामले को लेकर दरोगा ने घर में घुसकर अभद्र व्यवहार करना शुरू कर दिया। उसकी पुत्री को जातिसूचक शब्द करते हुए अपमानित किया। साथ ही धमकी दी की उसके खिलाफ कोई कार्रवाई की तो जान से मार देंगे। इस मामले को लेकर भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष अरुण कुमार सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ थाने पर कार्रवाई की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए। कार्यकर्ताओं ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मौके पर पहुंचे पुलिस क्षेत्राधिकारी गजेंद्र सिंह के मामले की जांच कराकर उचित कार्रवाई के आश्वासन के बाद धरना समाप्त हुआ।IMG-20220910-WA0175.jpg