बालेसरिया में खोदे खड्डे फंसी कार बड़ा हादसा होते-होते टला

in #bhilwara2 years ago

बेरा भेरू लाल गुर्जर बनेड़ा उपखंड क्षेत्र के बालेसरिया ग्राम पंचायत मैं लोगों को पानी तो समय पर नहीं मिल रहा है लेकिन चंबल परियोजना से खुद दिव्य खड्डे एवं सड़क से ग्रामीणों समस्या जरूर जेल रहे हैं गांव के राधेश्याम जाट ने बताया कि जाटों का खेड़ा मैंचंबल परियोजना का कार्य पिछले 1 साल से चल रहा है लाइने में डालकर कंप्लीट कर दी हैं लेकिन गांव में अभी तक पानी नहीं पहुंचा है लेकिन ग्राम पंचायत में पूरी सड़क को खुलवा कर उबड़ खाबड़ सड़क कर दी हैं बार-बार रिपेयरिंग की जाती है और वापिस चंबल परियोजनाएं पाइप लीकेज ठीक करने के लिए बार-बार खड्डे दुआ कर ग्राम पंचायत समय पर नहीं करवाती है जिसके कारण लोगों की समस्या बढ़ रही हैं बुधवार सुबह सड़क पर खुला पड़ा खड्डे में हमारी कार का संतुलन बिगड़ कर खड्डे में जा गिरी जिसके कारण कार में भी नुकसान उठाना पड़ा और बड़ी मकसद के बाद ग्रामीणों की मदद से कार को बाहर खींच गयाIMG-20220624-WA0022.jpg

Sort:  

Good job