*विप्र फाउंडेशन अरुणाचल प्रदेश में 51 फीट ऊंची भगवान श्री परशुराम की मूर्ति होगी स्थापित*

in #bhilwara2 years ago

लकी शर्मा IMG-20220613-WA0030.jpgभीलवाड़ा में विप्र फाउंडेशन भीलवाड़ा की बैठक रोडवेज बस स्टैंड के सामने स्थित निजी रिसोर्ट में भगवान परशुराम तीर्थोन्नयन समिति संयोजक व मावली विधायक धर्म नारायण जी जोशी के मुख्य आतिथ्य,संत बनवारी शरण जी कांठिया बाबा और प्रदेश अध्यक्ष ज्योति आशीर्वाद,राधेश्याम शर्मा के विशिष्ट आतिथ्य तथा जिलाध्यक्ष दीपक सुल्तानिया की अध्यक्षता में संपन्न हुई !
जिला उपाध्यक्ष गोपी दादा ने बताया की श्री विष्णु भगवान के छठे अवतार भगवान श्री परशुराम की तपोस्थली अरुणाचल प्रदेश लोहित जिले में स्थित परशुराम कुंड का जीर्णोद्वार भारत सरकार, अरुणाचल प्रदेश सरकार एवं विप्र फाउंडेशन की सहभागिता से किया जा रहा है ,इस पवित्र स्थान पर भगवान परशुराम ने ब्रह्म हत्या एवं मातृ हत्या के पाप से मुक्ति प्राप्त करने के लिए तपस्या की थी !
इस स्थान को विकसित करने के लिए भारत सरकार व अरुणाचल प्रदेश सरकार की योजना के साथ साथ विप्र फाउंडेशन को इस स्थान पर 51 फीट ऊंची अष्ट धातु से निर्मित भगवान श्री परशुराम की मूर्ति स्थापित करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है इस स्थान पर विप्र फाउंडेशन मूर्ति स्थापित करने के साथ यात्री प्रतीक्षालय ,संत निवास सहित कई निर्माण करवाएगा !
इस अवसर पर विधायक जोशी ने परशुराम कुंड के जीर्णोद्वार में ब्रह्म समाज के साथ सभी समाजों की सहभागिता के लिए 26 जून तक पूरे भारत में सघन जनसंपर्क अभियान का श्री गणेश किया जिसके तहत विप्र फाउंडेशन के पदाधिकारी पूरे देश में आमजन से संपर्क कर इस तीर्थ के विकास के लिए अंशदान का संग्रहण करेंगे !
श्री परशुराम तीर्थोन्नयन्न के संयोजक के भीलवाड़ा आगमन पर ब्राह्मण समाज के सभी घटकों के पदाधिकारियों द्वारा जबरदस्त स्वागत सम्मान किया गया जिसमें गोपाल शर्मा,नंद लाल सुवाल,ओम प्रकाश बच्छ,मनीष पारीक ,योगेश व्यास,नंद किशोर पारीक,आजाद शर्मा,लोकेश तिवारी,सुरेश पारीक,आशीष जोशी,मानसी शर्मा,अनुराधा ओझा,साधना भट्ट,बिंदिया शर्मा,मधुबाला, मोनिका ओदिच्य,नीलम शर्मा,युवा जिलाध्यक्ष शरद शुक्ला,आशीष उपाध्याय,करुण शर्मा,सौरभ त्रिवेदी,नितेश शर्मा,हिमांशु शर्मा,संजय शर्मा,विष्णु शर्मा,रविन्द्र गौतम,केशव शर्मा सहित कई लोग मौजूद रहे