*कांवलिया का खेड़ा गाँव मे 21 गांव की प्रभात फेरी के साथ शिव मंदिर पर हुई मूर्ति स्थापना*

in #bhilwara2 years ago

बेरा भेरु लाल गुर्जर बनेड़ा क्षेत्र के रूपाहेली खुर्द ग्राम पंचायत के कांवलिया का खेड़ा मैं नवनिर्माण मंदिर मैं पिछले पांच दिवसीय यज्ञ एवं हवन के साथ शनिवार को मूर्ति स्थापना एवं हनुमान जी के मंदिर पर कलश स्थापना की गई शंकर गुर्जर नंदलाल ने बताया कि शिव पार्वती की मूर्ति स्थापना एवं भगवान शिव लिंग स्थापित किया गया विद्वान पंडितों के द्वारा सुबह 9:15 बजे प्रतिमा पर जल अभिषेक दूध गोमूत्र एवं सभी सामग्री द्वारा अभिषेक कर पंडितों द्वारा अधिष्ठान कर मूर्ति स्थापित की गई 21 गांव से आई प्रभात फेरी मैं लोगों ने स्वागत किय श्रद्धालु हरि कीर्तन ढोलक तालों के साथ पूरे गांव में भजन कीर्तन करते हुए मंदिर प्रांगण में हरि नाम से मोम माया छोड़कर हरि कीर्तन कर ले भैया सुबह 8:00 बजे से 21 कलश यात्रा मंदिर से महिलाओं ने बैंड बाजों के साथ जुलूस शुरू हुआ जो गांव गली मोहल्ले में होते हुए शिव मंदिर तक पहुंचा फिर मंदिर पर प्रभात फेरिया एवं बाहर से आने वाले सभी लोगों का अभिनंदन ग्राम वासियों ने किया प्रधान प्रतिनिधि शिव सिंह राठौड़ का ग्रामीणों द्वारा साफा एवं माला पहनाकर स्वागत किया कहा कि आपकी भागीदारी सही यह नवनिनिर्माण मंदिर पूर्ण हुआ है ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधि का स्वागत किया उधर मंदिर प्रांगण में महिला एवं श्रद्धालुओं ने नेतृत्व करते हुए हरि कीर्तन में मन मोह लिया।IMG-20220709-WA0010.jpg