कुंडिया कलां गांव में सड़कों पर खोदे गड्ढों ने 2 बालकों की ली जान

in #bhilwara2 years ago

भीलवाड़ा जिले के IMG-20220511-WA0035.jpgरायला थाना क्षेत्र के कुंडिया कला गांव में तालाब के रपट के पास हुए गढ़े ने दो बालकों की जान ले ली है

जानकारी के मुताबिक बताया गया कि कुंडिया कलां गांव के 12 वर्षीय नाबालिक लक्ष्मण पिता नानु बागरिया व 13 वर्षीय डालु पिता गोपाल बागरिया गांव के तालाब की रपट के पास जेसीबी से हुए गड्ढों में नहाने के लिए गए वही गड्ढों में पैर फसने से दोनों बालक डूब गए।

राहगीरों को जब पता चला तो इस घटना के बारे में गांव में सूचना दी गांव के लोग मौके पर पहुंचे तो शव को बाहर निकाल के देखा तो बागरिया परिवार से शिनाख्त हुई। परिवार के लोग गांव में ही किसी शादी समारोह में शिरकत कर रहे थे सूचना मिलते ही परिवार के लोग मौके पर पहुच गए। एकाएक इस घटना से परिवार के लोग सहम गए। आनन-फानन में दोनों बालकों को पिता ने मोटरसाइकिल पर रायला के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए जहां डॉक्टर ने दोनों बालकों को मृत घोषित कर दिया।

परिवार के लोगों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार करते हुए शव को अपने घर ले गए।

वही गांव में इस घटना से शोक की लहर छा गई परिवार जन का रो-रो कर बुरा हाल हो गया।

घटना का पता जब गांव में चला दो शादी समारोह में शिरकत कर रहे बागरिया परिवार के लोग मोके पर पुछे