दाढ़ी पर हाथ लगा तो हुई माहौल बिगाड़ने की कोशिश हत्यारे रियाज ने तैयार किया नेटवर्क

in #bhilwada2 years ago

उदयपुर में हुए तालिबानी हत्याकांड के मुख्य आरोपी रियाज जब्बार और गौस मोहम्मद पुलिस की गिरफ्त में है। इस हत्याकांड का एक आरोपी रियाज जब्बार पहले भी इस तरह की हरकत कर चुका है। उसने उदयपुर और भीलवाड़ा के आस-पास इलाकों में माहौल भड़काने का बड़ा नेटवर्क तैयार किया है। जब्बार के बारे में अब कई चौंकाने वाली जानकारी सामने आ रही है। दरअसल, रियाज भीलवाड़ा के आसींद का रहने वाला है। 20 साल पहले अपना घर छोड़ चुका था। घरवालों को भी नहीं पता था कि उदयपुर में कहां और क्या करता है। कब शादी की। इस बीच रियाज जब्बार ने कब माहौल बिगाड़ने वाला बड़ा नेटवर्क तैयार कर लिया किसी को नहीं पता। सूत्रों के अनुसार यह वहीं रियाज है, जिसने उदयपुर में एक पुलिसकर्मी का पुतला फूंका था। घटना एक साल पुरानी है। हाथी पोल थाना इलाके में रियाज ने जमकर हंगामा किया था। जब पुलिस मामला शांत करवाने पहुंची तो रियाज पुलिस से उलझ गया। इस दौरान एक एएसआई का गलती से रियाज की दाढ़ी पर हाथ लग गया। इतने में वह भड़क गया और जमकर हंगामा करने लगा। बताया जाता है कि कुछ ही मिनटों में रियाज ने मौके पर भीड़ जमा कर ली। इसके बाद शहर के बीच उसी एएसआई का पुतला भी जलाया। Screenshot_20220629-150324_Chrome.jpg

भाई बोला: जिसने गलत किया उसे सजा मिलेगी

इस घटना के बाद रियाज के आसींद स्थित घर के पास पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है। रियाज के भाई अब्दुल अय्यूब लोहार ने बताया कि रियाज 10 वे नंबर का भाई है। मैं परिवार में दूसरे नंबर पर हूं। मेरे आपा की मौत के बाद वह 2001 में उदयपुर चला गया था और वहीं रहने लग गया था। उसकी शादी भी उदयपुर में हुई। वह क्या काम करता है मुझे मालूम नहीं।20 -22 साल से हमारा कोई कनेक्शन नहीं है। मुझे रात को ही पता चला उसने बड़ा कांड कर दिया। उसने गलत काम किया है। जो गलत काम करेगा उसे कानून सजा देगा। धर्म के नाम इस तरह से करना गलत है। चाहे मेरा भाई हो जो गलत करेगा वह सजा पाएगा। जब तक वह हमारे साथ था तब तक ऐसा नहीं था। उदयपुर में किसके साथ कनेक्ट हुआ कैसे बदला नहीं पता। इसके बाद से परिवार के लोगों से कॉन्टैक्ट भी नहीं किया। उदयपुर में ही शादी कर ली। घरवालों ने बताया कि उसने किससे शादी की यह भी नहीं पता। वे यह भी दावा कर रहे हैं कि उन्होंने कभी रियाज की पत्नी को देखा भी नहीं। Screenshot_20220629-150310_Chrome.jpg

प्रोपर्टी का काम करता है गौस

इस हत्याकांड में शामिल दूसरा आरोपी गौस मोहम्मद उदयपुर का रहने वाला है। वह खांजीपीर में किराया का मकान लेकर रहता है। गाैस उदयपुर में ही वेल्डिंग का काम करता है। इसके साथ प्रॉपर्टी का छोटा-मोटा काम करता था। लेकिन, वह पिछले लंबे समय से रियाज के साथ था। वह हर काम में रियाज के साथ रहता था।Screenshot_20220629-150231_Chrome.jpg

Sort:  

wortheum में खबरों को लाइक ओर कमेंट करके अपनी ओर अपने साथी की ताकत को बढ़ाये।
सबका साथ सबका विकास
@mpnews

cool