कोर्ट ने IPS अधिकारी के खिलाफ जारी किया गिरफ्तारी वारंट, जानिए क्या है पूरा मामला

in #bhilwada2 years ago

राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के एडीजे-2 कोर्ट ने आईपीएस मृदुल कछवा के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. कछवा अदालत में लंबित एक हत्या के मामले में गवाही देने के लिए समय पर पेश नहीं हुए।

कोर्ट ने कई बार आईपीएस को तलब किया है। अब अगर आईपीएस गवाही देने नहीं आए तो उनका गिरफ्तारी वारंट गिरफ्तारी में भी तब्दील हो सकती है। आईपीएस मृदुल कछवा ने भीलवाड़ा में वर्ष 2015-16 में प्रशिक्षण लिया था। इस बीच सदर थाना क्षेत्र में हत्या का मामला दर्ज किया गया है. जिसकी जांच कछवा ने की थी।

कोर्ट में इस मामले की लगातार सुनवाई हो रही है. इसमें कछवा को अपना बयान भी दर्ज कराना था, लेकिन कई बार बयान के लिए तलब किए जाने के बाद भी आईपीएस कछवा कोर्ट नहीं आएn39556136216552970626339eebac3395683e19f9c0d7e128053ad2dd2bbabbff71afecf32b97ba4b9a4d78.jpg. अब उनका गिरफ्तारी वारंट जारी हो गया है। कछवा वर्तमान में जयपुर कमिश्नरी में डिप्टी कमिश्नर साउथ के पद पर कार्यरत हैं।