बिमारी से तंग आ कर एक ब्यती फासी लगा कर आत्म किया

in #bhasi2 years ago

बिमारी से तँग आकर अधेड़ ब्यक्ति ने गले मे फसरी लगाकर पँखे से लटक कर खुदकुशी की
IMG-20220627-WA0020.jpg
कप्तानगंज थाना अन्तर्गत गांव सिरसिया निवासी उमेश पान्डेय पुत्र रणजीत पान्डेय उम्र 55 बर्ष दिन सोमवार समय सुबह 9 बजे बिमारी से तँग आकर गले मे प्लास्टिक के रस्सी लपेट कर पँखे से लटक कर खुदकुशी कर ली ।
सूचना के अनुसार मृतक उमेश पान्डेय सोमवार सुबह 9 बजे जब कमरे मे अकेले बैठे थे गांव के कुछ लोग उनको कुछ समय पहले ठीकठाक देखे थे लेकिन मन चिन्ताग्रस्त होने के कारण अपने को रोक न सके ।तख्थे पर कुर्सी रखकर प्लास्टिक का रस्सी गले मे बाँध कर पँखे से लटकर जान दे दी ।उमेश अपने सुसाइड नोट मे लिखे है कि लीवर व हार्ट पेट में पथरी की दवा चल रही थी दवा के पैसे का अभाव था इस लिए मेरे पास मरने के अलावा कोई बिकल्प नहीं है ।इसमे मेरे परिवार का कोई कसूर नहीं है ।अपने लडके बाबू कह के सम्बोधित करते हुए लिखे हैं कि बाबू बेटी स्नेह पान्डेय की शादी कुछ बेचकर कर दीजिएगा। यह अपने सूसाइड नोट मे मृतक उमेश पान्डेय ने लिखा है ।मृतक उमेश पान्डेय की पत्नी 16 बर्ष पहले ही मर चुकी है इनके दो पुत्र पवन,धीरज व दो पुत्री प्रियंका स्नेह पान्डेय है जिसमेे पवन व प्रियंका की शादी हो गयी । धीरज व स्नेह पान्डेय की शादी नहीं हुई है ।छोटा पुत्र धीरज का दिमागी हालत ठीक नहीं है ।मौत के समय पवन पान्डेय अपने पत्नी के साथ कुछ दिनों से गोरखपुर रह रहे थे और बेटी स्नेह पान्डेय अपने मामा के घर थी ।छोटा लडका धीरज ही घर पर था ।मौत के सूचना पर सबलोग घर आये ।सूचना पर पहुंचे अमित कुमार सिंह चौकीइँचार्ज मथौली शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये।इस संबंध में एस एच ओ अनील कुमार उपाध्याय ने बताया सुसाइट नोट से आत्म हत्या है शव को कब्जे में ले कर पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है पुलिस विधिक कार्यवाही किया जा रहा है