राष्ट्रपति चुनाव लड़ने को किस वजह से तैयार हुईं द्रोपदी मुर्मू? NDA उम्मीदवार ने खुद बताया 'राज'

in #bharat2 years ago

द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए की उम्मीदवार हैं और उनका जीतना तय माना जा रहा है. लेकिन उन्होंने इस चुनाव में उम्मीदवारी स्वीकार करने का फैसला क्यों किया. यह रहस्य अब उन्होंने खुद उजागर कर दिया है.
राष्ट्रपति चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) ने शुक्रवार को वह राज उजागर कर दिया कि वे यह चुनाव क्यों लड़ रही हैं. उन्होंने कहा कि अपने समुदाय के लोगों और देश को गौरवान्वित करने के लिए उन्हें यह चुनाव लड़ने का प्रस्ताव स्वीकार किया है. मुर्मू ने कहा, ‘आजादी के 75 साल बाद जिन लोगों को यह मौका कभी नहीं मिला, जिन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वे इस मुकाम पर पहुंचेगे. वे बहुत खुश हैं और उन्हें बहुत सारी उम्मीदें हैं. वे इसके बाद बहुत उत्साहित हैं.’

समर्थन मांगने भोपाल पहुंची थीं द्रोपदी मुर्मू

समर्थन मांगने के लिए शुक्रवार को भोपाल पहुंचीं द्रोपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) ने कहा, ‘21 जून को मेरी उम्मीदवारी की घोषणा करने से ठीक 15 मिनट पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुझे फोन कर इस बारे में सूचित किया. आप सोच सकते हैं कि मेरे साथ क्या हुआ होगा. मैंने उनसे कहा कि आपने मुझे (झारखंड का) राज्यपाल बनाया और मैं अपने कर्तव्यों को ठीक से निर्वहन कर पा रही हूं, लेकिन क्या मैं यह काम ठीक से कर पाऊंगी? उन्होंने (पीएम मोदी ने) कहा कि हम सब आपके साथ हैं और आपको यह करना होगा.’

देश के लिए स्वीकार किया प्रस्ताव

एनडीए उम्मीदवार ने कहा, ‘जैसा कि प्रधानमंत्री दलितों को मुख्यधारा में लाने की सोच रहे हैं और उन्हें जीवन में छोटा महसूस नहीं करना चाहिए. इसलिए मैंने प्रस्ताव के लिए हां कर दिया. मेरे पास अपने जीवन में यह देश, यह पार्टी और भगवान है. इसलिए मैंने देश के लोगों को गर्व महसूस कराने के लिए सोचा. मैं देश के लिए अपना जीवन समर्पित कर रही हूं. मैंने अपने लिए नहीं बल्कि देश के लिए प्रस्ताव स्वीकार किया है.’

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मुर्मू (Draupadi Murmu) के जीवन के संघर्षों पर प्रकाश डाला. मंत्री ने कहा कि बीजेपी यह सुनिश्चित करना चाहती है कि राष्ट्रपति चुनाव में एक भी वोट खारिज न हो. उन्होंने सांसदों को समझाया कि कैसे मतदान करना है.

18 जुलाई को डाले जाएंगे वोट

मुख्यमंत्री चौहान ने मुर्मू (Draupadi Murmu) के एक पार्षद से विधायक, मंत्री और राज्यपाल तक के सफर का जिक्र किया. उन्होंने उन्हें एक दृढ़ निश्चय वाली महिला बताया. चौहान ने कहा कि एनडीएन के राष्ट्रपति पद के लिए मुर्मू के चयन ने कई गैर-राजग दलों को उनका समर्थन करने के लिए मजबूर किया है. मुर्मू 18 जुलाई को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में समर्थन मांगने के लिए देशव्यापी दौरे पर हैं. इस चुनाव में देशभर के सांसद और विधानसभाओं के विधायक वोट डालते हैं.