मुकुट सप्तमी पर भगवान पार्श्वनाथ का मोक्ष निर्माण लाड़ू चढ़ाया।

in #bhakti2 years ago

IMG-20220804-WA0011.jpg
बड़ामलहरा--
सकल दिगम्बर जैन पंचायती मन्दिर में मुकुट सप्तमी के अवसर पर पार्श्वनाथ भगवान का निर्माण लाड़ू चढ़ाया गया।आचार्य श्री 108 विधासागर महाराज संघ की परम् शिष्या आर्यिका श्री वैराग्यमति माता जी,आर्यिका श्री प्रश्ममती माता जी,आर्यिका श्री सहजमति माता जी,आर्यिका श्री धवल मति जी के मंगल सानिध्य में सकल दिगम्बर जैन पंचायती मन्दिर में शांतिधारा,पार्श्वनाथ पूजन,एवम पार्श्वनाथ भगवान का निर्माण लाड़ू चढाया गया।इस अवसर आर्यिका वैराग्यमति माता जी ने बताया की जैन धर्म के अनुसार जिसका मोक्ष हो जाता है उसका मनुष्य भव में जन्म लेना सार्थक हो जाता है। जब तक संसार है तब तक चिंता रहती है, जहां मोक्ष का पूर्णरूपेण क्षय हो जाता है वहीं मोक्ष हो जाता है।हमें अपनी आत्मा को परमात्मा बनाने के लिए मोहरूपी शत्रु का नाश करना पड़ता है। अत: हमें सभी का सम्मान करना चाहिए। सब बड़ों के प्रति विनय भाव रखना चाहिए, क्योंकि विनय ही मोक्ष का द्वार है। इसीलिए सभी को चैतन्य प्रभु से रिश्ता जोड़ना चाहिए, क्योंकि पुण्यात्मा जहां भी चरण रखते हैं वहां से दुख, अंधकार, कषाय, क्लेश स्वमेव ही प्रकाश व सुखों में परिवर्तित हो जाते हैं।इस मौके पर शिखर चंद जैन करी,पवन देवड़िया,संजीव जैन पँडित जी,शास्त्री,महेश शास्त्री,भागचंद चौधरी,मयंक देवड़िया, संजीव जैन, अमित जैन,दिनेश जैन,नितिंन चौधरी,रितिक शाह,मंजुला देवड़िया,रजनी जैन,सहित जिनभक्ति जिनपुजा मंडल,महिला मंडल सहित सकल दिगम्बर जैन समाज के महानुभाव मौजूद रहे।