त्रयोदशी पर सजा जसोल माँ का दरबारए दर्शन कर खुशहाली की कामना

in #bhakti2 years ago

1.jpegजसोल। पश्चिमी राजस्थान के प्रसिद्ध तीर्थ स्थलों में स्तिथ जसोलधाम में ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष
की त्रयोदशी रविवार को माता राणी भटियाणी के दर्शनार्थ श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा।
दिनभर दर्शन.पूजन को लेकर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। जिले सहित आसपास के क्षेत्र से
बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने माता के दरबार में नतमस्तक होकर मां भटियाणी की पूजा.अर्चना
कर मन्नतें मांगी। वहीं छेड़ा बंदी से जात देने के लिए नव विवाहित जोड़ों की कतारें लगी।
मंदिर परिसर के अंदर तथा बाहर दिनभर मेले सा माहौल रहा। मंदिर व्यवस्था समिति की ओर
से मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए शीतल पेयजल छाया की सुचारू व्यवस्था की। और
साथ ही मंदिर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था के माकूल प्रबंध किए गए।
जत्थों में पहुंचे पैदल जातरू .
माताराणी भटियाणी दर्शनार्थ जिले सहित आस.पड़ौस के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पैदल
जत्थों के रूप में पहुंचे। त्रयोदशी मेले के अवसर पर जोधपुरए जालोरए सिरोहीए नागौर सहित पड़ोसी
राज्य गुजरात से श्रद्धालुओं ने मन्दिर पहुंचकर दर्शन पूजा.अर्चना कर सुख.समृद्धि की दुआएं
मांगी। वहीं रास्ते में भक्त.भाविक नाचते.गाते अपनी धुन में मां का जयकारे लगाते चल रहे थे।
वंही माताराणी भटियाणी मंदिर में रविवार को नव विवाहित जोड़ों ने छेड़ा बंदी कर माताजी के
जात लगाई और अपने सुखद दांपत्य जीवन की कामना की।
जयकारों से गूंजा मंदिर प्रांगण
त्रयोदशी के मेले में श्रद्धालुओं की ओर से लगाए जाने से वाले जयकारों से मंदिर प्रांगण गूंज
उठा। जयकारों के चलते पूरे दिन मंदिर का माहौल धर्ममय रहा। श्रद्धालुओं ने मंदिर परिसर में
स्थित श्री सवाईसिंह राठौड़ए श्री लाल बन्नासाए श्री बायोसाए श्री खेतलाजी व श्री भेरूजी मंदिर में
विधिविधान से पूजा.अर्चना की। दिनभर श्रद्धालुओं की भारी आवाजाही के चलते मंदिर प्रांगण
छोटा नजर रहा था।
लाइव आरती से जुड़ रहे हजारो भक्त.
श्री राणी भटियाणी मन्दिर संस्थान जसोलधाम की और से मंदिर के सोशल साइट्स के जरिए
सांध्यकालीन आरती का सीधा प्रसारण किया जा रहा है। जसोल मां के भक्त जसोल धाम के
यूट्यूबए फेसबुकए इंस्टाग्राम व वेबसाइट से जुड़ आरती का लाभ ले रहे हैं। त्रयोदशी पर होने वाली
आरती में हजारों की संख्या में माता के भक्त घर बैठे आरती दर्शन का लाभ ले रहे हैं।