वृक्षारोपण जन आंदोलन 2022 के क्रियान्वयन हेतु सचिव वित्त उ. प्र. ने किया समीक्षा बैठक

in #bhadohi2 years ago (edited)

IMG-20220703-WA0250.jpg
नित्यवार्ता डेस्क :
भदोही। वृक्षारोपण जन आंदोलन- 2022 के तहत 5 जुलाई 2022 को प्रदेश में एक ही दिन में 25 करोड़ पौधरोपण कार्यक्रम के सफलतापूर्वक क्रियान्वयन किए जाने हेतु जनपद भदोही के नोडल अधिकारी शाहिद मंजर अब्बास रिजवी, सचिव वित्त उ. प्र. शासन लखनऊ ने जिलाधिकारी आर्यका अखौरी, मुख्य विकास अधिकारी भानु प्रताप सिंह व डीएफओ नीरज आर्य के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक किया। नोडल अधिकारी रिजवी ने बताया कि वृक्षारोपण जन आंदोलन 2022 के तहत भदोही जनपद में पौधरोपण की लक्ष्य की पूर्ति हेतु समय सारणी तय की गई है जिसके अंतर्गत 5 जुलाई को 975900 पौधरोपण 6 जुलाई को 94540 पौधरोपण, 7 जुलाई को 94065 पौधरोपण, 15 अगस्त को 223540 सहित कुल1388045 पौधरोपण किया जाना सुनिश्चित किया गया है। दिनांक 5 जुलाई 2022 को एक ही दिन में 975900 पौधरोपण कार्यक्रम के सफलतापूर्वक क्रियान्वयन सुनिश्चित करने हेतु नोडल अधिकारी ने जिला वृक्षारोपण समिति के साथ बैठक कर जनपद में निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति हेतु रणनीति तथा तैयारी के विभिन्न बिंदुओं पर समीक्षा किया। नोडल अधिकारी ने वन विभाग के साथ जनपद के अन्य लगभग 25 विभागों - पर्यावरण विभाग, ग्राम विकास, पंचायती राज, नगर विकास, लोक निर्माण सिंचाई विभाग नहर, रेशम, कृषि, पशुपालन, सहकारिता, उद्योग, माध्यमिक शिक्षा, बेसिक शिक्षा, श्रम विभाग, परिवहन, उद्यान,पुलिस, स्वास्थ्य, कारागार जिला पंचायत भदोही, रेलवे विभाग व अन्य विभागों के विभागाध्यक्षों के साथ वर्षा काल 2022-23 में कराए जाने वाले तिथिवार वृक्षारोपण के सुचारू संचालन हेतु क्रियान्वयन के विभिन्न बिंदुओं पर बल दिया। वृक्षारोपण कार्यक्रम में सभी स्तर के जनप्रतिनिधियों सांसद, विधायक, चेयरमैन/अध्यक्ष, पार्षद/सभासद, अध्यक्ष जिला पंचायत/क्षेत्र पंचायत एवं सभी सदस्य, ग्राम प्रधान एवं पंचायत सदस्य गण का सक्रिय सहयोग एवं प्रतिभागिता सुनिश्चित रहेगा। समस्त सरकारी/गैर सरकारी संस्थाएं, एनएसएस, एनसीसी, नेहरू युवा केंद्र, युवक मंगल दल, रोटरी, लायंस क्लब व्यापार मंडल, किसान संगठन आदि की प्रतिभागिता के साथ साथ व्यापक सक्रिय जनसहभागिता से वृक्षारोपण अभियान संचालित किया जाएगा। 5 जुलाई को प्रातः 6:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक वृक्षारोपण हेतु आयोजित वृहद कार्यक्रम में सभी जनपदवासी प्रतिभाग करेंगे। रोपित पौधों / स्थल की सुरक्षा व्यवस्था एवं जियोटैगिंग तत्काल कराकर समस्त पौधरोपण की स्थलीय समीक्षा डिजिटल माध्यम से कराने में संबंधित सहयोग करेंगे। जनपद में विभिन्न प्रकार के पौधरोपण जैसे अमृत वन,नगर वन, खाद् वन, तथा युवा वन की विशिष्ट स्थापना के संबंध में तैयारियों की समीक्षा की गई। 5 जुलाई के वृहद जन आंदोलन के बाद अगले दो दिनों में पौधरोपण होना है इसके लिए भी समुचित योजना तैयार कर क्रियांवित कार्य किया गया। समीक्षा बैठक में समस्त विभागों के साथ वृक्षारोपण जन आंदोलन 2022 की समीक्षा के दौरान वृक्षारोपण अभियान को व्यापक जन सहभागिता के साथ सफलतापूर्वक संचालन हेतु आवश्यक दिशा निर्देशों पर बल दिया गया। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत पंजीकृत समस्त कृषक यथासंभव 1 से 10 पौध रोपण जिला कृषि अधिकारी कराना सुनिश्चित करेंगे । जनपद स्तर पर वन विभाग के नियंत्रण में वार रूम की स्थापना की गई है जिसे 24×7 रूप में क्रियाशील रखा गया है जिसमें वृक्षारोपण के संबंध में सभी प्रकार की जिज्ञासा व समस्या का निराकरण किया जाएगा। प्रभागीय वनाधिकार द्वारा जनपद का मास्टर प्लान तैयार किया गया है जिसमें स्थल वार प्रतिभाग करने वाले जनप्रतिनिधि गण, विभिन्न संस्थाएं, विभाग आदि की विवरण के साथ नर्सरी से वृक्षारोपण, स्थल तक पौधरोपण, उठान, ढुलाई आदि से संबंधित लॉजिस्टिक का विवरण तैयार किया गया है। 5 जुलाई को एक ही दिन में रिकार्ड 25 करोड़ पौधरोपण के सफलतापूर्वक क्रियांवित हेतु आधे दिन सभी कार्यालय, सभी विद्यालय, संस्थाएं केवल वृक्षारोपण के कार्य में सहयोग देंगे। इस हेतु समस्त विभागाध्यक्ष/कार्यालयाध्यक्ष विभिन्न वृक्षारोपण स्थलों के अनुश्रवण हेतु अधिकारियों/कर्मचारियों को नामित करेंगे। प्रत्येक विभाग आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष कराए गए वृक्षारोपण की सिंचाई एवं सुरक्षा हेतु स्वयं जिम्मेदार होंगे। वृक्षारोपण अभियान के सफलतापूर्वक संचालन हेतु जिला मुख्यालय के वार रूम से समस्त सूचनाएं अर्थात समीक्षा रिपोर्ट, फोटोग्राफ, वीडियोग्राफी, वृक्षारोपण की प्रगति से संबंधित समस्त सूचनाएं वन एवं वन जीव विभाग मुख्यालय लखनऊ द्वारा तैयार की गए पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। समीक्षा बैठक में नोडल अधिकारी ने कहा कि वृक्षारोपण जन आंदोलन 2022 में समाज के सभी लोगों का सक्रिय सहयोग एवं सहभागिता प्राप्त करते हुए इसे व्रहद जन आंदोलन कर दिया जाए। जनपद में उक्त के संबंध में ऐसा वातावरण सृजित किया जाए कि आम जनमानस भी स्वयंमेव से जुड़ जाए। जिलाधिकारी ने सभी विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित किया कि शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता कार्यक्रम वृक्षारोपण जन आंदोलन 2022 के क्रियान्वयन में किसी प्रकार की शिथिलता व लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। सभी मिलकर वृक्षारोपण के इस मुहिम में सक्रिय सहभागिता देते हुए हरित भदोही बनाने में अपना योगदान देंगे। बैठक में समस्त अपर जिलाधिकारी न्यायिक, तहसीलदार, खंड विकास अधिकारी, अधिशासी अधिकारी सहित सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Sort:  

हमारी खबरों को लाइक करें कमेंट करें और फॉलो करना नहीं भूले आप

प्रत्येक दिन करता हूं भैया, देखिये न।