फर्जी दस्तावेज से 7.85 लाख का लोन पास कराने वाले के खिलाफ एफआईआर

in #betul2 years ago

बैतूल। स्माल फाइनेंस बैंक के 44 पुराने हितग्राहियों के फर्जी दस्तावेज तैयार कर 7 लाख 85 हजार 922 रूपए का लोन लेकर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी नीलेश जावलकर निवासी बंजारी ढाल के खिलाफ गंज थाना पुलिस ने धारा 420, 409, 467, 468 के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है।
44 पुराने ग्राहकों के फर्जी दस्तावेज बनाये
फिनकेयर स्माल फाईनेंस बैंक गंज बैतूल के कर्मचारी ब्रजेश जोशी ने गंज थाने में शिकायत की थी कि निलेश जावलकर ने फिनकेयर स्माल फायनेंस बैंक के 44 पुराने ग्राहकों के फर्जी दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी से बैंक से लोन निकालकर 7 लाख 85 हजार 922 रूपए अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर लिये। फरियादी की रिपोर्ट पर गंज थाना में आरोपी नीलेश जावलकर पिता जयनारायण जावलकर (24) निवासी बंजारीढाल थाना शाहपुर के विरूद्ध धारा 420, 409, 467, 468 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है।