बसों की भिड़ंत से चपेट में आए बाईक सवार की मौत, 6 घायल

in #betul2 years ago

बैतूल। दो बसों की भिड़ंत में एक बाईक चपेट में आ जाने से बाईक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई है। वहीं इस दुर्घटना में बस में सवार आधा दर्जन लोग घायल हो गए है।
बिसनूर के पास भिड़ंत
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रभात पट्टन विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम बिसनुर के पास स्थित टेमुरनी डैम की पुलिया पर आज सुबह करीब 9:30 बजे दो बसों की आपस में जोरदार टक्कर हो गई, जिसकी चपेट में स्कूटी सवार दो लोग आ गए। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इंदौर से पट्टन जा रही एमपीटीएस बस ने ग्राम तेमुरनी के पास बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में मगन सोलंकी ( 40 वर्ष) निवासी बलेगाव की मौत हो गई है। रविंद्र हारोड़े ( 35 वर्ष ) गंभीर रूप से घायल हो गया है। जानकारी के मुताबिक बाइक सवार बस को ओवरटेक कर रहे थे इसी दौरान हादसा हुआ है।
पुलिया के पास खड़े दो हुए घायल
बताया जा रहा है कि इंदौर से मासोद आ रही एमपीटीएस बस और मासोद से आठनेर की ओर जा रही डिस्ट्रिक्ट बस टेमुरणी डैम की संकरी पुलिया पर आपस में भीड़ गयी। इस टक्कर के चपेट में पुलिया के पास खड़े स्कूटी सवार 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें आठनेर अस्पताल पहुचाया गया है। वहीं टक्कर के बाद आठनेर की ओर जा रही डिस्ट्रिक्ट बस वहां से निकल गयी। जबकि बस का ड्राइवर और कंडक्टर बस छोड़ कर फरार हो गए है। फिलहाल मौके पर आठनेर और मासोद पुलिस पहुंच चुकी है।