होनहान छात्र निशांक राठौर की संदिग्ध मौत का आरोप राठौर समाज ने सौंपा ज्ञापन

in #betul2 years ago

निष्पक्ष जांच एवं आरोपियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग

IMG-20220730-WA0018.jpg मप्र के सिवनी मालवा नगर का होनहार छात्र निशांक पिता उमाशंकर राठौर की संदिग्ध मौत का आरोप लगाते हुए राठौर समाज ने शनिवार को मुख्यमंत्री, गृह मंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर निष्पक्ष जांच एवं आरोपियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग की है।
राठौर समाज का आरोप है कि छात्र की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है। निशांक राठौर ने भोपाल में जिस पेट्रोल पंप पर पेट्रोल डलवाया था उस समय वह बार-बार पीछे घबराकर देख रहा था। जिससे ऐसा लगता है कि कोई उसका पीछा कर रहा था। यह पेट्रोल पंप पर लगे सी.सी.टी.वी. कैमरे में स्पष्ट देखी जा सकती है। इससे ऐसा प्रतीत होता है कि उसकी मौत सड़क पर की गई है। निशांक राठौर के इंस्टाग्राम एकाउंट पर जो पोस्ट डाली गई है वह पूरी तरह से संदिग्ध है। उसके द्वारा अपने जीवन काल में इस तरह की पोस्ट आज तक नहीं डाली गई और न ही शेयर की गई। राठौर समाज ने मांग की है कि निशांक राठौर के मोबाइल नम्बर की काल डिटेल निकाल कर उसके आधार पर विस्तृत जांच गहनता से की जाये जिससे उसकी मौत की सच्चाई सामने आ सके। ज्ञापन सौंपने वालो में जिलाध्यक्ष अनिल राठौर, युवा अध्यक्ष आशीष राठौर, नगर परिषद आठनेर अध्यक्ष सूरज राठौर, रामकिशोर राठौर, गोल्डी राठौर, प्रमेंद्र राठौर, मयूर राठौर, विक्की राठौर, मदन राठौर, उमेश राठौर, शेखर राठौर, दीपक राठौर, मोनू राठौर, मुकेश राठौर, रतन राठौर शामिल थे।