बैतूल में आयोजित हुआ पत्रकारिता और अध्यात्म का अनूठा संगम

in #betul2 years ago

IMG-20220423-WA0007.jpg
बैतूल- बैतूल में नागपुर रोड स्थित ब्रम्हकुमारी संस्थान के भाग्यविधाता भवन में एक दिवसीय मीडिया सेमिनार का आयोजन हुआ जिसमें भारतीय जनसंचार नई दिल्ली के महानिदेशक संजय द्विवेदी,देश के ख्यातनाम पत्रकार राजेश बादल ,ब्रम्हकुमारी संस्था की केंद्रीय शाखा माउंट आबू के पीआरओ बीके कोमल और भोपाल की कोऑर्डिनेटर बीके डॉक्टर रीना बतौर अतिथि उपस्थित हुए । अतिथियों ने बदलते दौर की पत्रकारिता में पत्रकारों को संयम और अध्यात्म से जुड़ने के लिए प्रेरणादायक उद्बोधन दिए । अतिथियों ने बताया कि समाज और राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभाने वाले मीडिया कर्मी सुविधाओ से अवश्य महरूम हैं लेकिन तमाम विपरीत परिस्थितियों में भी वे अपना पत्रकारिता धर्म निभा रहे हैं । पत्रकारों को अपने मूल्यों और सत्य पर अडिग रहना होगा । इस दौरान बैतूल के भी लेखक और अधिवक्ता राजीव खंडेलवाल ने भी अपने विचार रखे । कार्यशाला के बीच बीके रीना ने पांच मिनट का एक ध्यान सत्र संचालित किया जिससे सभा मे उपस्थित सभी लोग अध्यात्म से सराबोर हो गए । इस मीडिया कार्यशाला में बैतूल जिले के समस्त प्रिंट ,इलेक्ट्रॉनिक, डिजिटल और सोशल मीडिया से जुड़े पत्रकार लेखक उपस्थित रहे । कार्यशाला के पश्चात सभी ने ब्रम्हभोज ग्रहण किया ।