मतदाता जागरूकता को लेकर निर्वाचन आयोग चला रहा मुहिम

in #betul2 years ago

कच्ची घोड़ी नृत्य और कटपुतली लुभा रहा मतदाताओं का मन

बैतूल। सोशल मीडिया के इस जमाने में आम तौर पर सभी के हाथों में मोबाइल पहुंचा दिया है। जिसके बाद भी प्रदेश निर्वाचन आयोग की ओर से चुनाव में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए सोशल मीडिया के बजाए सामाजिक स्तर पर होने वाले नाटक, नौटकी और कुटपुतली जैसी विधाओं के माध्यम से प्रचार प्रसार किया जा रहा है। वहीं समाज से लगभग समाप्त होने वाले विधाओं के प्रति भी लोगों में एक बार फिर से जान फूंकने का प्रयास किया जा रहा है। हाल ही में होने जा रहे रहे त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव एवं नगरपालिका चुनाव में मतदाता जागरूकता एवं मतदान प्रतिशत बढाने एवं नैतिक मतदान के प्रति मतदाताओं को जागरूक करने के उददेश्य से कच्ची घोड़ी नृत्य और राजिस्थान का मसहूर नृत्य जिले में खुब चर्चा बटोर रहा है।
भोपाल से पहुंचा दल
हाल ही में होने जा रहे रहे त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव एवं नगरपालिका चुनाव में मतदाता जागरूकता एवं मतदान प्रतिशत बढाने एवं नैतिक मतदान के प्रति मतदाताओं को जागरूक करने के उददेश्य से सोमवार को जिला मुख्यालय के चौक-चौराहों पर कच्ची घोड़ी नृत्य और राजिस्थान का मसहूर नृत्य और कटपुतल्ली नृत्य लोगों के बीच में चर्चा का विषय रहा है। कटपुलती नृत्य कराने के लिए भोपाल से पहुंचे राजू भाई ने बताया कि इस कला के माध्यम से हमारे द्वारा लोगों के बीच में पहुंचकर लोगों को त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव एवं नगरपालिका चुनाव में मतदाता जागरूकता को लेकर प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आज कटपुतली नृत्य लगभग समाप्त होने की कगार है, लेकिन आज भी लोगों के बीच में यह कला चर्चा का विषय बन जाती है। कटपुतली नृत्य देखने के लिए जगह-जगह पर लोगों की भीड़ लग जाती है।