वीरांगना रानी दुर्गावती मंडावी का 458वां बलिदान दिवस मनाया

in #betul2 years ago

बैतूल। गोंडवाना साम्राज्य की महारानी दुर्गावती मंडावी का 458वां बलिदान दिवस रानी दुर्गावती आडिटोरियम में मनाया गया। इस मौके पर कार्यक्रम आयोजित कर सर्वप्रथम रानी दुर्गावती की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। कार्यक्रम में देवेश्वरी मरकाम ने कहा कि दुर्गावती गोंडवाना साम्राज्य की महान शक्ति के रूप में इतिहास में अपना नाम अंकित किया। वहींमहिला सशक्तिकरण पर बल देते हुए महिलाओं को संगठित होने पर बल दिया। कार्यक्रम का संचालन समस्त आदिवासी समाज संगठन बैतूल के कार्यवाहक अध्यक्ष दिलीप धुर्वे ने किया। आभार व्यक्त व कार्यक्रम का समापन विजय कवड़े ने किया। इस अवसर पर अंतूसिंग मर्सकोले, कल्लूसिंग उईके, जुगन सरयाम, धीरनलाल इवने, दुर्गावती उईके, गणेशी कुमरे, शुशिला धुर्वे, गंगा आहके, शशि वाड़िवा, रनिता धुर्वे, महेश उईके, सौरभ सलामे सहित अनेक उपस्थित थे।IMG-20220624-WA0020.jpg