इस धाकड़ खिलाड़ी ने संन्यास का किया ऐलान

in #benstock2 years ago

Virat-Kohli-and-Ben-Stokes-1.jpg
हाल ही भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज समाप्त होने के बाद स्टार ऑलराउंडर ने वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान लिया है. इस फैसले के बाद क्रिकेट के चाहने वालों को भरोसा नहीं हो पा रहा है कि ये खिलाड़ी इतनी जल्दी कैसे क्रिकेट को अलविदा कह सकता है.

बता दें कि, इंग्लैंड के टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मंगलवार को खेला जाने वाला पहला वनडे उनका आखिरी एकदिवसीय मुकाबला होगा. स्टोक्स ने यह ऐलान करते हुए कहा, यह निर्णय लेना जितना कठिन था, इस तथ्य से निपटना उतना कठिन नहीं है कि मैं अपने साथियों को अब इस प्रारूप में अपना 100% नहीं दे सकता. मैं इंग्लैंड के लिए वनडे क्रिकेट में अपना आखिरी मैच मंगलवार को डरहम में खेलूंगा. मैंने इस प्रारूप से संन्यास लेने का फैसला किया है. यह एक अविश्वसनीय रूप से बेहद कठिन निर्णय रहा है. मैंने इंग्लैंड के लिए अपने साथियों के साथ खेलने के हर पल का आनंद लिया है. यह एक बेहद शानदार सफर रहा. 31 साल के स्टार ऑलराउंडर ने इंग्लैंड के लिए 104 वनडे मैच खेले और इस दौरान उन्होंने टीम की जीत में कई बार अहम योगदान दिया. उन्होंने 2019 में इंग्लैंड को वनडे विश्व कप में जीत दिलाने मे अहम भूमिका निभाई थी और लॉर्ड्स में खेले गए फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे. स्टोक्स ने उस मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 84 रनों की नाबाद पारी खेली थी और एक रोमांचक मैच में टीम को जीत दिलाई थी.