समाज सेवा के क्षेत्र में युवाओं के लिए मिशाल कायम कर रहे ऋषभ सोनी।

in #beniganj2 years ago

समाज सेवा के क्षेत्र में युवाओं के लिए मिशाल कायम कर रहे ऋषभ सोनी।IMG-20220605-WA0302.jpg

जिले के बेनीगंज क्षेत्र के अंतर्गत एक समाजसेवी का मानना है कि "मंजिलें उन्हीं को मिलती है, जिनके सपनों में जान होती है। पंखों से कुछ नहीं होता हौसलों से उड़ान होती है"। इस वाक्य को सही मायने में चरित्रार्थ कर रहे हैं कस्बे के सोनारन टोला निवासी ऋषभ सोनी।सिर्फ समाजसेवी संस्थाएं ही समाजसेवा में अपना योगदान दे सकती हैं। इस मिथक को तोड़कर ऋषभ लगातार समाज सेवा में जुटे है। कस्बे के पत्रकार बुद्धसेन सोनी के द्वितीय बेटा ऋषभ सोनी क्षेत्र में सुबह-सुबह जन जन तक ताजे समाचार हेतु अखबार बांट कर सभी को घर बैठे ताजातरीन जानकारियों से अपडेट कर रहे हैं। इन्होंने कस्बे के गांधी इंटर कॉलेज से इंटर तक की पढ़ाई पूरी कर शिक्षा क्षेत्र से हटकर अब समाज सेवा के क्षेत्र में आगे बढ़ने का प्रयास कर रहे हैं। पूछे जाने पर ऋषभ सोनी ने बताया कि मैं लंबे समय से लोगों तक अखबार पहुंचाने जनपद एवं प्रदेश की खबरों से रूबरू कराने का प्रयास कर रहा हूं। यह कार्य करते हुए मुझे लगभग 5 वर्ष होने को है। लोग मेरी सराहना करते हैं। मेरे इस कार्य से प्रसन्न रहते हैं। इस वजह से यह कार्य मुझे पसंद आया जिसे मैं कर रहा हूं। आने वाले समय में समाज सेवा के अन्य क्षेत्रों में बेहतर कार्य करने का प्रयास करूंगा। पूर्ण निष्ठा के साथ समाज की सेवा को निरंतर बढ़ाने का कार्य करता रहूंगा की बात कही।