मुख्यमंत्री को भेजा शिकायती पत्र, लगाई न्याय की गुहार।

in #beniganj2 years ago

मुख्यमंत्री को भेजा शिकायती पत्र, लगाई न्याय की गुहार।

बैनामा भूमि पर दबंग सहखातेदार ने मेड़ तोड़कर कर लिया कब्जा काबिज़, जिम्मेदार मौन।

जिले के कोतवाली क्षेत्र बेनीगंज के अंतर्गत पीड़ित रिजवान पुत्र हुसैनी निवासी ग्राम बौरिया खेड़ा,थाना बेनीगंज, परगना व तहसील संडीला जिला हरदोई ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ व पुलिस अधीक्षक हरदोई को शिकायती पत्र देते हुए कहा है कि गाटा संख्या 1260 रकबा 0.7390 हेक्टेयर का 3/4 भाग शिवनारायन, रजनेश व राममूर्ति पुत्रगण सहदेव प्रसाद निवासी बिलौनी से आज के करीब 16 वर्ष पूर्व खरीदा था। जिसका दाखिल खारिज भी हो चुका है। और उक्त भूमि पर वर्तमान समय में मेरा कब्जा का काबिज़ है। तथा उक्त गाटा संख्या में जोत-बो रहा हूं।परंतु अभी हाल ही में मेरे गाटे के सहखातेदार विपक्षी लल्लन पुत्र सहदेव निवासी बिलौनी, थाना बेनीगंज, जनपद हरदोई ने जबरदस्ती मेड तोड़कर खेत की दिशा बदल कर कब्ज़ा कर लिया है। मुझ पीड़ित ने कब्जा के आधार पर जिस दिशा में खेत खरीदा था।उसी दिशा में कब्जा चाहता हूं। उक्त मामले के संबंध में पीड़ित द्वारा बीते समाधान दिवस बेनीगंज व क्षेत्रीय लेखपाल पीयूष कुमार वर्मा को प्रार्थना पत्र देते हुए न्याय की गुहार लगाई थी। परंतु उक्त विपक्षी सहखातेदार व क्षेत्रीय लेखपाल की मिलीभगत से मौके पर पहुंचकर मुझ पीड़ित के साथ अन्याय किया गया है। जो कि न्याय हित के खिलाफ है। शासन प्रशासन से गुहार लगाते हुए मामले की जांच कराकर न्यायोचित कार्यवाही करने की मांग की है।
बैनामा भूमि पर दबंग सहखातेदार ने मेड़ तोड़कर कर लिया कब्जा काबिज़, जिम्मेदार मौन।

जिले के कोतवाली क्षेत्र बेनीगंज के अंतर्गत पीड़ित रिजवान पुत्र हुसैनी निवासी ग्राम बौरिया खेड़ा,थाना बेनीगंज, परगना व तहसील संडीला जिला हरदोई ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ व पुलिस अधीक्षक हरदोई को शिकायती पत्र देते हुए कहा है कि गाटा संख्या 1260 रकबा 0.7390 हेक्टेयर का 3/4 भाग शिवनारायन, रजनेश व राममूर्ति पुत्रगण सहदेव प्रसाद निवासी बिलौनी से आज के करीब 16 वर्ष पूर्व खरीदा था। जिसका दाखिल खारिज भी हो चुका है। और उक्त भूमि पर वर्तमान समय में मेरा कब्जा का काबिज़ है। तथा उक्त गाटा संख्या में जोत-बो रहा हूं।परंतु अभी हाल ही में मेरे गाटे के सहखातेदार विपक्षी लल्लन पुत्र सहदेव निवासी बिलौनी, थाना बेनीगंज, जनपद हरदोई ने जबरदस्ती मेड तोड़कर खेत की दिशा बदल कर कब्ज़ा कर लिया है। मुझ पीड़ित ने कब्जा के आधार पर जिस दिशा में खेत खरीदा था।उसी दिशा में कब्जा चाहता हूं। उक्त मामले के संबंध में पीड़ित द्वारा बीते समाधान दिवस बेनीगंज व क्षेत्रीय लेखपाल पीयूष कुमार वर्मा को प्रार्थना पत्र देते हुए न्याय की गुहार लगाई थी। परंतु उक्त विपक्षी सहखातेदार व क्षेत्रीय लेखपाल की मिलीभगत से मौके पर पहुंचकर मुझ पीड़ित के साथ अन्याय किया गया है। जो कि न्याय हित के खिलाफ है। शासन प्रशासन से गुहार लगाते हुए मामले की जांच कराकर न्यायोचित कार्यवाही करने की मांग की है।

Sort:  

Profile picture laga lijiye

जब wortheum news में लाइक करने पर ही एक दूसरे का फायदा होगा तब क्यों ना हम एक दूसरे को लाइक करें। हमने आपको लाइक ओर फॉलो किया है ।प्लीज़ आप भी हमे लाइक ओर फॉलो। करें।....todazsnews🙏🌹