दो महात्माओं ने 3,30,000 नगदी सहित जेवर लेकर हुये फ़रार।

in #beniganj2 years ago

दो बाबाओं ने 3,30,000 नगदी समेत जेवर किया पार,कोतवाली क्षेत्र बेनीगंज का मामला।

डी0एम0 व एस0पी0 से लगाई न्याय की गुहार,पीड़ित दर-दर भटकने को मजबूर।

जिले के कोतवाली क्षेत्र बेनीगंज के अंतर्गत निवासी जमुनिया पीड़ित विनोद सिंह पुत्र महाराज सिंह ने जिला अधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरदोई को जनसुनवाई के माध्यम से शिकायती पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला कोतवाली क्षेत्र बेनीगंज का है। विनोद सिंह ने प्रार्थना पत्र देते हुए बताया है कि मेरे गांव जमुनिया में दो महात्मा लोग पूर्व में करीब 4 से 5 बार आ चुके हैं।तथा गांव के लोगों के घर रात्रि विश्राम करके अगले दिन काफी सारा दान उपहार एकत्र करके चले जाते थे। इसी प्रकार बीते माह की दिनांक 7 मई 2022 को शाम करीब 7:00 बजे उक्त दोनों महात्मा लोग मेरे घर को आए थे। तथा रात्रि विश्राम भी किया था।अगली सुबह दिनांक 8 मई 2022 को सुबह करीब 5:00 बजे उक्त दोनों महात्मा लोगों के कहने पर मैं उन्हें वाहन वास्ते प्रताप नगर बस स्टैंड पर छोड़कर जब वापस अपने घर आया,तो हमें कुछ शक हुई। तब जाकर हम अपने बक्से में रखा जेवर एक चेन सोने की, एक मंगलसूत्र, एक अंगूठी सोने की व 3 जोड़ी चांदी की पायल तथा ₹3,30,000 नगदी बक्से में मौजूद नहीं था। तब मैं वह मेरे परिजनों के होश उड़ गए। उक्त दोनों महात्माओं को तलाशना शुरू किया,परंतु काफी खोजबीन करने के बावजूद भी अभी तक कोई सुराग नहीं लग सका था। तब जाकर मैंने स्थानीय कोतवाली बेनीगंज को लिखित शिकायती पत्र देकर उक्त महात्माओं के विरुद्ध कार्यवाही करने की गुहार लगाई थी। आज की दिनांक 4 जून 2022 तक यानी कि 26 दिन लगभग बीत जाने के बावजूद भी कोई विधिक कार्यवाही नहीं की जा सकी है।प्रार्थी के अथक प्रयासों के फलस्वरूप पता चला है कि उक्त महात्माओं में एक महात्मा का नाम रामकुमार बाबा जड़ी बूटी वाले निवासी पिपरौला फैक्ट्री निकट बरेली पुलिस चौकी पिपरौला, थाना- कांठ, जनपद शाहजहांपुर का निवासी है। परंतु दूसरे बाबा का नाम अभी भी ज्ञात नहीं हो सका है। जिसका मोबाइल नंबर 7599309514 बताया जा रहा है। किंतु जो कि बराबर स्विच ऑफ जा रहा है।वहीं पर पीड़ित ने शासन- प्रशासन से मामले की जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही करने के लिए मांग की है।
अब यह देखना होगा कि स्थानीय पुलिस उक्त मामले का पर्दाफाश कब तक कर सकेगी।