पीड़िता ने जिलाधिकारी को भेजा शिकायती पत्र, लगाई न्याय की गुहार।

in #beniganj2 years ago

पीड़िता ने जनसुनवाई के माध्यम से जिलाधिकारी को भेजा शिकायती पत्र, लगाई न्याय की गुहार।

दहेज के लिए प्रताड़ित करते हैं आए दिन ससुराली जन - पीड़िता।

बेनीगंज/टड़ियावां( हरदोई)-एक नव युवती पीड़िता ने अपने ससुराली जनों द्वारा आए दिन मारपीट करना व दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए जनसुनवाई के माध्यम से जिला अधिकारी हरदोई को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र टड़ियावां के पड़री गाँव निवासिनी मोहिनी पत्नी सुभाष दीक्षित ने शिकायती पत्र देते हुए बताया है कि मेरी शादी हिंदू रीति रिवाज के अनुसार 20 जून 2020 यानी कि लगभग 2 वर्ष पूर्व सुभाष पुत्र रामसेवक के साथ हुई थी।तब से लगाकर बीते दिनांक 17 जुलाई तक मुझ पीड़िता को मेरे पति सुभाष, ससुर रामसेवक व सास के द्वारा आए दिन लात-घूंसों व लाठी-डंडों से मारा-पीटा जाता है। और मेरा माइका आर्थिक स्थितियों से बेहद खराब है। उक्त तीनों लोग मुझसे दहेज में सोने की चैन, मोटरसाइकिल व भैंस की मांग किया करते हैं।तब मुझ पीड़िता द्वारा मना करने पर मेरे पति कहते हैं कि तुम को मारकर एक लाख रुपये की भरपाई कर देंगे।पीड़िता काफी भयभीत होकर बीते दिनांक 17 जुलाई को अपने मां के घर प्रतापपुर, थाना बेनीगंज को चली आई है। जब से मैं आई हूं तब से उक्त ससुराली जनों के द्वारा फोन पर भद्दी-भद्दी गालियां देखकर जान से मार देने की धमकी दे रहे हैं। ऐसी स्थिति में पीड़िता ने जिला- प्रशासन से अपने जान-माल की सुरक्षा होना व न्याय संगत कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।IMG-20220723-WA0138.jpg