किसानों ने जिला अधिकारी कार्यालय को हुये कूँच।

in #benigan2 years ago

अंततः भाकिमयू संगठन दशहरी के किसानों की मांग पूरी ना होने पर जिला अधिकारी कार्यालय के लिए पैदल किया कूँच।

महापंचायत में उप जिलाधिकारी संडीला के न पहुंचने पर आक्रोशित किसानों ने जिलाधिकारी कार्यालय के लिए हुए रवाना।

जिले के कोतवाली बेनीगंज क्षेत्र के अंतर्गत प्रताप नगर- बेनीगंज सड़क मार्ग पर स्थित भारतीय किसान मजदूर यूनियन दशहरी संगठन की किसान कुटी पर बीते दिनांक 28 मई 2022 से लेकर सोमवार तक अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन चलता रहा। परंतु संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष की घोषणा अनुसार मंगलवार को सुबह से ही महापंचायत कार्यक्रम की तैयारियां पूर्ण कर तमाम किसान साथियों के साथ अपनी मांगों को लेकर महापंचायत कर रहे थे। सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टिकोण से सीओ हरियावां समेत स्थानीय पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा।जानकारी भारतीय किसान मजदूर यूनियन दशहरी संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष यादव ने देते हुए बताया कि किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर हम किसान बंधु बीते सप्ताह से लेकर महापंचायत तक प्रदर्शन किया गया। परंतु समस्याओं का निस्तारण करने वाले जिम्मेदार अधिकारी मूक बाधिर बने बैठे हुए हैं। ऐसी लचीली कानून व्यवस्था से आहत किसानों ने जिला अधिकारी हरदोई से अपनी मांगों को लेकर किसान कुटी से पैदल ही कूँच कर दिए। जिसमें तमाम पुरुष महिला किसान साथी मौजूद रहे। वहीं पर किसानों की सुरक्षा हेतु हरियावां परशुराम सिंह, न्यायिक तहसीलदार संडीला विनीत कुमार सिंह सहित स्थानीय पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा।
इस आंदोलन में वीरेंद्र कुमार सिंह, ममता राजपूत, सुधीर कुमार गौतम, गौरव गुप्ता, ठाकुर सत्येंद्र सिंह,श्रवण कुमार, अर्पित पासी, पुनीत वर्मा व आदर्श यादव सहित तमाम किसान पदाधिकारी मौजूद रहे।