ASI ने दिखाई देशभक्ति जनसेवा की भावना

in #beauti2 years ago

c8275a7c-a102-4d2d-9aae-f03e69570d24_1664624336474.jpg
मानसिक विक्षप्त को नहालकर कपड़े पहनाए, हाथ से बनाई दाढ़ी कटिंग

शहर थाने पर पदस्थ एएसआई अजीज शेख की मानवता देख शहर के लोग उनके कायल हो गए। एएसआई ने मानसिक रूप विक्षिप्त बुजुर्ग को अपने हाथों से दाढ़ी कटिंग बनाई, नहलाया, फिर नए कपड़े पहनाकर उसकी सूरत ही बदल दी। बुजुर्ग ने भी कसम खाई की वो कभी शराब नहीं पिएगा और एक अच्छा इंसान बनकर रहेगा।

एएसआई अजीज शेख ने बताया कि पुराने बस स्टैंड पर एक मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति घूम रहा था। जिसे देखकर मुझे बड़ा अजीब लग रहा था। गंदे कपड़े बड़े-बड़े बाल दाढ़ी बड़ी हुई। लोगों से पूछा तो बोले वो इसी तरह सड़कों पर घूमता रहता है। लोगों से मिले कुछ पैसे से शराब पीकर विवाद करता रहता है। इसके बाद मैंने थाना प्रभारी राजेश यादव को इसकी सूचना देकर अवगत कराया।

थाना प्रभारी ने थाने लाने के लिए कहा। उसे वाहन में बैठाकर थाने लाया। जहां मैंने अपने हाथों से उसके बाल काटे और दाढ़ी बनवाई और उसे नहलाकर अच्छे साफ कपड़े पहनाएं। बातचीत में उसने अपना नाम खेमराज मलिक बताया। उसे मंदिर में ले जाकर पूजा-पाठ करवाई। खेमराज ने कसम खाई को कभी शराब नहीं पिएगा।

एएसआई ने बताया कि इसके पहले भी खेतिया थाना क्षेत्र में लॉकडाउन के दौरान एक मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति को इसी तरह से नहला धुला कर साफ-सुथरा कर उसे एक अच्छा व्यक्ति बनाया। उसके परिजनों से बात कर उन्हे सुपुर्द किया था।

पाटी थाना क्षेत्र में भी इसी तरह से मानसिक रूप से विक्षिप्त भिखारियों को साफ सुथरा कर उन्हें एक अच्छा व्यक्ति बनाया। अजीज शेख ने कहा कि पुलिस अपराधियों को पकड़ने और अपराध को रोकने के साथ-साथ मानवता का भी परिचय दे सकती है।इस तरह से गरीब वर्ग के मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्तियों पर दया कर या उन्हें इस तरह से साफ सुथरा कर उनसे बातचीत कर उन्हें समझाइश दी जाए तो वह भी अपनी मानसिक व्यथा से दूर होकर एक अच्छे इंसान बन सकते हैं।
eb9b8856-156e-4277-9b7c-7f3d7748a8e4_1664624324483.jpg
4e392cbc-0962-4993-b942-a2a25a0f7cdf_1664624320345.jpg