बावड़ी(जोधपुर)राजस्थान:---बावड़ी में दमकल की दरकार

in #bawri2 years ago

बावड़ी में दमकल हो तो क्षेत्र में होने वाली आगजनी की घटनाओं पर तुंरन्त रोकथाम लग पाएगा

बावड़ी उपखण्ड मुख्यालय पर दमकल नही होने से आये दिन हो रही आगजनी की घटनाओं से सब कुछ आग की भेंट चढ़ रहा है।
बावड़ी उपखण्ड का दायरा बड़ा होने से यहां पर आगजनी जैसी घटना होने से जिला मुख्यालय से दमकल आने में करीब 40 से 50 मिनट लगते है इतनी समय मे आग में सब कुछ राख हो जाता है।
गौरतलब है कि बावड़ी उपखण्ड में एक माह के अंदर लगातार दो बार आगजनी की घटना हुए पहली घटना भवाद ग्राम पंचायत के राजस्व गांव खारी खुर्द तो दूसरी घटना जेतीयाIMG_20220422_153140.jpgवास ग्राम में हुई जहां पर अज्ञात कारणों से लगीं आग से एक भैंस सहित घरेलू सामान,चारा व दो झोपड़ीया जलकर राख हो गई थी ऐसे में अगर बावड़ी उपखण्ड मुख्यालय पर दमकल होती तो समय रहते आग पर काबू पाया जा सकता था जिससे साधारण परिवार को ये दर्द नही झेलना पड़ता।
बावड़ी उपखण्ड में 32 ग्राम पंचायतों का बड़ा दायरा होने से बावड़ी में दमकल की अतिआवश्यकता है। कई बार देखने मे आता है पशुओं के खाने का चारा,तो कई बार पशु तो कई बार खेतो में एकत्रित की हुई फसलों के साथ साथ मवेशियों के जलने की घटनाए हो चुकी है। प्रशासन को समय रहते बावड़ी उपखण्ड मुख्यालय पर दमकल की व्यवस्था करवानी चाहिए।
( फ़ाइल फ़ोटो)