बावड़ी(जोधपुर)राजस्थान:--- हाइवे पर आवारा दे रहे है हादसे को न्योता

in #bawri2 years ago

आवारा पशु बने दुर्घटनाओं का सबब
बावड़ी:-----IMG-20220526-WA0015.jpgग्रामीण क्षेत्र में आवारा पशुओं की समस्या नागरिकों पर भारि पड़ रही है वहीं ग्रामीणों के लिए सड़क हादसों का सबब बनी हुई है आवारा पशुओं से कई लोग दुर्घटनाओं का शिकार भी हो चुके हैं इसके उपरांत भी स्थानीय प्रशासन इस समस्या के समाधान को लेकर संवेदनशील नहीं है गांव की तंग गलियों से लेकर राजमार्ग व प्रमुख रास्ते सहित सब जगह इन आवारा पशुओं का राज है कई बार ईनके हमलो से ग्रामीण शिकार हो रहे हैं कस्बे के बस स्टैंड गणेश चौक ढंडोरा रोड ओसिया चौराया राजमार्ग संख्या 62 सहित कई जगह पर आवारा पशुओं का सुबह से लेकर रात्रि तक डेरा रहता है

हादसों का बढ़ता ग्राफ क्षेत्र में आवारा पशुओं के चलते हादसों की संख्या का ग्राफ बढ़ रहा है बाजार व बस स्टैंड सहित मुख्य रास्ते पर कई बार इन आवारा बड़े-बड़े सांडो का आपस में लड़ते झगड़ते दुकानदार और आम ग्रामीणों के लिए नुकसानदायक हो जाता है कई बार स्कूल बच्चे बुजुर्ग विकलांग पैदल घूमने वाले भी इनका शिकार होकर जख्मी हो जाते हैं रात्रि के समय में मुख्य सड़कों पर इन पशुओं का जमावड़ा रहता है इससे वाहन चालकों के लिए गंभीर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है कई बार सामने से आने वाले वाहनों की रोशनी से आवारा पशु दिखाई नहीं दे रहे हैं और हादसे का शिकार हो जाते हैं

भूखमरी के चलते खाने के लिए दिन भर गलियों से लेकर मुख्य मार्गों पर टहलते हैं इस दौरान दुकानदार रामनिवास सोलंकी सुरेश सारण सुरेश सैनी सहित ने बताया कि बाजार में दुकानों के आगे रखे सामानों में मुंह मारते हैं और मोटरसाइकिल के बैग में रखे सब्जी सहित सामान भी खाते हैं और सड़क पर बिखेर देते हैं

Sort:  

आवारा पशुओं की वजह से कई दुर्घटनाएं रोज होती है

आवारा पशुओं का समाधान जरूरी है

जी जरूरी है