बावड़ी(जोधपुर)राजस्थान:----*धनारी कलां में वर्षा जल संग्रहण को लेकर तालाब की खुदाई शुरू*

in #bawri2 years ago

धनारी कलां में वर्षा जल संग्रहण को लेकर तालाब की खुदाई शुरू
IMG-20220606-WA0023.jpg
जल संकट ने ग्रामीणों को बताया तालाबों का महत्व

बावडी समिति क्षेत्र के धन्नारी कल्ला में समस्त महाजन ट्रस्ट व एटीचन्द्रा फाउडेशन केयरिग फेरडस की ओर से बरसाती पानी के संग्रहण को लेकर मुल सागर की खुदाई का कार्य किया जा रहा है इसके लिए संस्थाओं द्वारा एल एन टी मशीन उपलब्ध करवाई गई है। मशीन में डीजल का खर्च ग्रामीणों द्वारा वहन किया जायेगा । राजस्थान गो सेवा समिति के प्रदेश मंत्री हीराराम गोदारा ने बताया कि राजस्थान की जल संस्कृति पहले बहुत समृ़द्ध थी । लेकिन लोगो के ध्यान नहीं देने के कारण तालाब अपना स्वरूप खोने लगे है। जिसमें गर्मी के दिनों में जल समस्या का सामना करना पड रहा है। ऐसे में लोगों को अब वापस तालाबों का महत्व आ रहा है। लोग फिर से तालाब सरक्षण को महत्व देने लगे है। इस मौके पर समस्त महाजन के राजस्थान संपर्क प्रमुख रवीन्द्र कुमार जैन समस्त महाजन संस्था के राज्य को ओर्डिनेटर हरनारायण सोनी ग्राम पंचायत धनारी कलां के सरपंच सरोज भारी,समाज सेवी बजरंगलाल भारी, प्रेमसिंह, भंवरसिंह राठौड, मोहनसिंह, भंवरसिंह, मुना खां तेली, मांगीलाल गोस्वामी, रिडमल खीचड,मानाराम डुडी, अणदाराम प्रजापत, उपसरपंच गोपालराम सेन राकेश जैन एवं काफी तादाद में ग्रामीण मौजूद रहे।
(फ़ोटो सहित)