हर्रैया की ओर बढ़ने लगा कांवड़ियों का रेला,चप्पे चप्पे नजर

in #bastinews2 years ago (edited)

IMG-20220725-WA0001.jpgबस्ती। हरिया कस्बे से कावड़ियों का रेलि हर्रैया की ओर तेजी से बढ़ रहा है। जबकि हाईवे पर बिखरी नुकीली गिट्टियां उनके पैरों में कांटे बनकर चुभ रही हैं। लेकिन कांवड़िया हर हर महादेव के जय घोष के साथ डीजे की धुन में सराबोर है। वहीं सुरक्षा को लेकर प्रशासन चप्पे-चप्पे पर कड़ी नजर बनाए हुए है। प्रशासन अमला दिनरात हाईवे का लगातार निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं। जिससे कांवड़ियों को यात्रा में कहीं कोई व्यवधान उत्पन्न ना हो सके। हर्रैया नगर पंचायत मच्छरों के प्रकोप को लेकर हाइवे पर शाम को फागिंग कराया है। जिससे शिव भक्तों को रातों में सड़कों पर सोते समय मच्छरों के आतंक से असुविधा ना हो। नगर पंचायत के सफाई कर्मी लगातार सड़कों साफ सफाई करने में जुटे हैं। नपं की एंबुलेंस घायल व चलने में असमर्थ शिव भक्तों को अस्पताल पहुंचाने के लिए हाईवे पर दौड़ रही है। चौकड़ी टोल प्लाजा की एंबुलेंस के साथ टीम पेट्रोलिंग कर रही है। सीएचसी पर चिकित्सकों की टीम भी कांवड़ियों के बेहतर इलाज के साथ पैरों में मरहम पट्टी के आने वाले को स्वास्थ्य कर्मी इलाज के लिए चुरुस्त दुरुस्त है। शिविरार्थी कांवडियों को जलपान के साथ चाय व भोजन करा रहे हैं।‌ हाइवे किनारे व्यवसाई अपनी अपनी दुकानें सज ली हैं। इससे उनका बेहतर कारोबार होगा।