खुले में ट्रांसफॉर्मर, हादसे का खतरा

in #basti2 years ago

खुले में ट्रांसफॉर्मर, हादसे का खतरा

shaharatagaugdhha-tahasal-parasara-ma-khal-ma-lga-vathhata-tarasafaramara-savatha_1659724780.jpegशोहरतगढ़ तहसील परिसर के मुख्य गेट पर लगा है ट्रांसफॉर्मर

शोहरतगढ़। तहसील परिसर में खुले में ट्रांसफॉर्मर रखा गया है। तार लटक रहे हैं। इससे हादसे का खतरा बना हुआ है।
शोहरतगढ़ तहसील परिसर के गेट के बगल में विद्युत निगम ने दो पोल पर पांच फिट की दूरी पर लोहे की रेलिंग पर खुले में ट्रांसफॉर्मर रख दिया है। तहसील में प्रतिदिन हजारों लोगों का आवाजाही बनी रहती है। इससे हादसे का खतरा बना रहता है।
इस संबध में परसिया विद्युत फीडर के जेई अनिल यादव ने बताया कि जमीन से कम दूरी, भीड़भाड़ वाले जगहों व खुले में रखे ट्रांसफॉर्मरों का सर्वे कराया जाएगा। उसके बाद विभाग से स्वीकृति के लिए पत्र भेजी जाएगी। स्वीकृति मिलते ही जाली लगाकर सुरक्षित किया जाएगा।

Sort:  

मैं आप लोगों का पोस्ट लाइक कर रहा हूं और आप लोग मेरा प्रोफाइल खोल करके मेरा भी पोस्ट लाइक करें और फॉलो करें मैं सारा खबर लाइक कर दूंगा और फॉलो करूँगा